Trending: सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ वीडियो बेहद अजीबोगरीब होते हैं और ऑनलाइन चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हैरान कर देने वाली घटना को देखा गया है. वीडियो में रानी का गार्ड (Queen Guard) अपने घोड़े की लगाम को छूने पर पर्यटक पर तेजी से चिल्लाता है.
ट्विटर पर शेयर गए इस वीडियो में एक महिला को हॉर्स गार्ड के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए देखा जा सकता है. तभी अचानक घोड़े पर बैठा हॉर्स गार्ड महिला पर्यटक पर चिल्लाता है क्योंकि उस महिला ने उसके घोड़े की लगाम को छुआ था. जिसके बाद महिला बुरी तरह से डर जाती है और वह जल्दी से वहां से चली जाती है.
वीडियो देखें:
क्या कहा क्वीन गार्ड ने
देखा आपने कैसे ये क्वीन गार्ड महिला पर जोर से चिल्लाता है. महिला पर चिल्लाते हुए क्वीन गार्ड को ये कहते सुना जा सकता है कि, "रानी के लाइफगार्ड से पीछे हटो, लगाम को मत छुओ," इतना सुनते ही महिला के होश उड़ जाते हैं और वो वहां से डर के मारे झटपट चली जाती है.
सेना ने दिया ये तर्क
वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन इस घटना की चर्चा शुरू हो गई. जिस पर सेना के एक प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि अगर पर्यटक इस घोड़ों के बहुत करीब आते हैं तो उन्हें जनता को सतर्क करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि वे कभी-कभी बेकाबू भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: अमेरिकी ने Dhanush के स्टेप्स कॉपी कर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, आप भी देखिए
Watch: भांगड़ा करती अमेरिकी महिला ने जीते लाखों के दिल, देखिए ये दिलचस्प वीडियो