सांप और नेवले की लड़ाई की चर्चा तो आपने खूब सुनी होगी, देखी भी होगी. लेकिन क्या कभी किसी खरगोश को सांप से लड़ते हुए देखा है? अगर नहीं! तो कुछ दिनों से वायरल हो रहे वीडियो को देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नन्हा खरगोश विशालकाय सांप से भिड़ता हुआ नजर आता है. दोनों की लड़ाई इतनी गंभीर होती है कि मानो एक दूसरे की जान लेकर ही खत्म होगी. लेकिन अंत में नन्हा खरगोश सांप को वहां से भागने पर मजबूर कर देता है. 


वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर बतौर रील शेयर किया गया है. वीडियो देखने से किसी जंगल का लग रहा है. जहां पर सांप और खरगोश आपस में कुश्ती करते हुए नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि खरगोश सांप को जाने नहीं दे रहा है. वो बार बार उसे पकड़कर इधर-उधर घुमाने लगता है. वहीं दोनों की लड़ाई कुछ सेकेंड के लिए तो इतनी गंभीर हो जाती है कि मानो एक दूसरे को मार कर ही दम लेंगे. आप भी देखें ये लड़ाई का अनोखा वीडियो.


यहां देखिए वीडियो: 






इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लोगों को लड़ाई का ये अनोखा वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. हजारों लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में नन्ने खरगोश की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. नेटिजन्स को खरगोश की हिम्मत व उसका लड़ने का तरीका खूब पसंद आ रहा है.


ये भी पढ़ें:


छोटे से बच्चे को हंसाने के लिए छलांग लगाते दिखा डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो


हैरतअंगेज अंदाज में दो पैरों पर चलता दिखाई दिया बंदर, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी