Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर खूंखार शिकारी और जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें उन्हें जंगली जानवरों के शिकार करते देखा जाता है. खूंखार जानवरों का जंगल के अंदर शिकार करने का अंदाज लोग काफी पसंद करते हैं. जिसके चलते इन वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जाता है.


फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शिकारी पक्षी को खरगोश का शिकार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. ये देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो में खास बात यह है कि खरगोश खुद को बचाने के लिए चील का सामना करते देखा जा रहा है. जिस कारण चील बार-बार कोशिश करने के बाद भी विफल हो जा रहा है. 






वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि मुश्किलों से हार कर भागने से अच्छा है कि उसका डटकर सामना किया जाए. खरगोश ने भी वैसा ही किया शिकारी से जान बचाने के बजाए उसने उसका मुकाबला किया और उसका डटकर सामना करते हुए अपनी जान को बचाया.


सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का यह वीडियो ज्यादातर यूजर्स को मोटीवेट करने का भी काम कर रहा है. ये खबर लिखे जाने तक तकरीबन 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हजारों यूजर्स इसे लाइक कर रहे हैं. खरगोश की हिम्मत को देख उससे इंप्रेस हुए यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए खरगोश को बहादुर और समझदार बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: पार्क में लोगों के साथ खेलता नजर आया दिव्यांग डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो


Watch: पहली बार कुत्ते के बच्चों से मिलने पर एक्साइटेड दिखे बिल्ली के बच्चे, मस्ती करते आए नजर