नहीं देखी होगी ऐसी दौड़, हवा के तेज बहाव के चलते दो डस्टबिन में लगी रेस, वीडियो कर देगा हैरान
सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में हवा के कारण दो कूड़ेदानों में रेस लग जाती है. वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं.
तूफान हमेशा तबाही लेकर आता है, ये सच है. लेकिन बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहे तूफान के वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में तूफान के कारण जो होता है वो वाकई में बहुत फनी है. दरअसल, तेज हवाओं के कारण सड़क पर रखे दो कूड़ेदानों में रेस लग जाती हैं. दोनों एक दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं. लेकिन एक पॉइंट पर आकर दोनों एक साथ रेस में दौड़ने लगते हैं. जो देखने में काफी फनी है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद भी आ रहा है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जो महज 14 सेकेंड का हैं. लेकिन लोग इस वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह काफी तेज तूफान आया हुआ हैं. तेज बारिश भी हो रही है. ऐसे में दो डस्टबिन अपनी जगह से खिसक कर सड़क पर आ जाते हैं. सड़क पर दोनों के बीच रेस लग जाती है. वीडियो के शुरुआत में दोनों एक साथ दौड़ रहे होते हैं फिर बीच में एक कूड़ेदान आगे और एक पीछे रह जाता और वीडियो के अंत तक दोनों डस्टबिन एक दूसरे के साथ चिपक कर चलने लगते हैं. दरअसल, तेज हवाओं के कारण डस्टबिन की ऐसी हालत होती है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
Storm Eunice..
— Buitengebieden (@buitengebieden_) February 18, 2022
Sound on#Eunice #StormEunice pic.twitter.com/JKHyIGPKWL
कूड़ेदानों में लगी रेस को देखकर नेटिजन्स काफी खुश हैं और वीडियो को जमकर शेयर और लाइक कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग हंसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
जयमाला के बाद दुल्हन ने पहले फेंकी मिठाई, फिर ऐसे की दूल्हे की बेइज्जती
3डी प्रिंटिंग के जरिए बना डाला खतरनाक रैटल स्नेक, हैरान कर देगा वीडियो