Trending Video In Hindi: आज के समय में जहां ज्यादातर युवा अपने रोजगार को लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं. वहीं क्या आप कभी ऐसी कल्पना कर सकते हैं कि 2000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ रेडियो स्टेशन के बल्ब बदल रहे हों. आमतौर पर ऐसा सोचने में ही किसी कमजोर दिल के शख्स की सांसें उखड़ने लग जाएंगी. वहीं ऐसा काम करने के लिए किसी मजबूत दिल वाले की जरूरत होती है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को हार्नेस के साथ एक रेडियो स्टेशन के टावर पर चढ़ाई करते देखा जा रहा है. इसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं और यह काम काफी खतरनाक दिख रहा है. वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ ही काफी डरावना है. जिसे देख कोई भी इस काम को करने की कल्पना करने से भी कतराने लगेगा.
रेडियो टॉवर पर लगे बल्ब को बदलने के लिए लोगों को अमुमन 1,700 से 2000 फीट तक की ऊंचाई तक चढ़ाई करनी होती है. कहीं कहीं पर यह ऊंचाई बादलों के पर भी हो सकती है. ऐसे में इस काम को करने की कल्पना करना काफी भयावह होता है. फिलहाल आमतौर पर ऐसे रोमांच से भरे कामों को करने के लिए रेडियो टावर किसी पर्वतारोही या टावर तकनीशियन को काम में लेता है.
ऐसे कामों को करने वाले शख्स टावरों पर अन्य उपकरणों के रखरखाव, परीक्षण और मरम्मत के लिए भी जिम्मेदार होते हैं. वे केवल सुरक्षा हार्नेस पहनते हैं, क्योंकि रेडियो टावर से गिरने पर किसी भी शख्स की मौत हो सकती है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना जरूरी होता है. रेडियो टॉवर ऊंचाई के अलावा इस पर काम कर रहे पर्वतारोहियों को तेज हवाओं सहित सभी प्रकार के मौसमों का भा सामना करना पड़ता है.
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के होश ढीले कर रहा है. जिसके कारण यह तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं तकरीबन 6 लाख यूजर ने इसे लाइक किया है. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि वह ऐसी खतरनाक जॉब कभी नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: 22 साल की लड़की ने की 50 साल के शख्स से शादी, लोग समझते हैं बाप-बेटी
Watch: वैलेंटाइन डे से पहले पति ने पत्नी के साथ किया प्रैंक, पत्नी ने फेंक कर मारी ये चीज