Raebareli Viral Barber Mithun: सोशल मीडिया कब किसे हीरो बना दे. कब किसकी किस्मत पलट दे यह कहा नहीं जा सकता. पिछले कुछ सालों में ऐसे हजारों एग्जांपल सामने आए हैं. जहां सोशल मीडिया ने रातों रात किसी आम इंसान को सुपरस्टार बना दिया है. फिर चाहे वह बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गीत गाने वाली रानू मंडल हो. या फिर इन दिनों खूब वायरल हो रही बड़ा पाव गर्ल.


सोशल मीडिया ने इन सब को कहां से कहां पहुंचा दिया. इन दिनों रायबरेली के एक बार्बर की किस्मत में पलटी मारी है. सोशल मीडिया पर मिथुन नाम का बार्बर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. बाल कटवाने के लिए और दाढ़ी बनवाने के लिए मिथुन की शाॅप पर अब लंबी भीड़ लग रही है. चलिए जानते हैं कैसे पलट गई रातों-रात मिथुन की किस्मत. 


राहुल गांधी ने बदल दी मिथुन की किस्मत


कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा का चुनाव रायबरेली से लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए 15 मई को राहुल गांधी रायबरेली में थे. इस दौरान राहुल गांधी एक बार्बर के शाॅप पर गए. जहां उन्होंने अपनी दाढ़ी सेट करवाई. राहुल गांधी इस दौरान मिथुन नाम के इस बार्बर से बात चीत करते हुए भी दिखे.


करीब 3 मिनट तक राहुल गांधी बार्बर मिथुन से बात करते रहे.  राहुल गांधी के साथ मिथुन की इस बात चीत का वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक अकाउंट @INCIndia से शेयर भी किया. देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया. 






 


अब लगी रहती है लोगों की भीड़ 


एक ओर जहां लोग राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर बहुत से लोगों को अब मिथुन के बारे में पता चल गया है. राहुल गांधी ने यहां अपनी दाढ़ी सेट करवाई इस वजह से अब उनकी दुकान पर लोगों की तगड़ी फिर लगने लगी है. मिथुन बताते हैं कि पहले संडे के दिन उनकी दुकान पर भीड़ लगती थी. राहुल गांधी के उनके दुकान पर आने के बाद से अब हर दिन उनके लिए संडे जैसा होने लगा है. 


यह भी पढे़ं: Optical Illusion: कटे हुए सेब की तस्वीर में छिपे हैं दो बच्चों के चेहरे, 10 सेकंड में ढूंढ दिया तो कहलायेंगे जीनियस