इन दिनों युवाओं के सिर पर स्टंट का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता दिख रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर रोमांच से भरे वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. स्टंट के यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को रोमांचित करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही रोमांच से भरा वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.


हाल ही के दिनों में लोगों को अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्राजील के व्यक्ति राफेल जुग्नो ब्रिडी को 6,326 फीट की ऊंचाई पर दो गर्म हवा के गुब्बारों के बीच बंधी रस्सी पर चलते देखा जा सकता है.






इतना ही नहीं राफेल जुग्नो ब्रिडी ने जमीन से 1901 मीटर की ऊंचाई पर चलकर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में दर्ज कराया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में राफेल को 18 मीटर या 59 फीट की दूरी पर दो गर्म हवा के गुब्बारों के बीच बंधी स्लैकलाइन पर नंगे पैर चलते देखा जा सकता है. 


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार राफेल ने बादलों के बीच से इतनी ऊंचाई पर गुजरते हुए स्लैकलाइन को पार किया, जो उसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से दोगुनी ऊंचाई है. फिलहाल राफेल के परफॉर्मेंस को देख लोगों ने दातों तले उंगलियां दबा ली हैं. यूजर्स लगातार वायरल हो रही क्लिप पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को करीब 9 लाख व्यूज मिल चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
पलक झपकते ही बिल्ली ने मछली को बनाया शिकार, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप


शख्स ने साइकिल से दिखाए हैरतअंगेज करतब, हवा में लगाई गुलाटी