Trending News: आज के समय में आधार कार्ड, भारत में किसी भी इंसान की पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. सरकारी दफ्तर हो या प्राइवेट दफ्तर, बैंक में खाता खुलवाना हो या लोन लेना हो या फिर किसी स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाना हो, हर जगह आधार कार्ड की मांग की जाती है. इसके बिना आपका कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता. जिस आधार कार्ड के बिना आपका कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता वही आधार कार्ड एक कबाड़ी की दुकान पर 20 रुपये में बेचे जा रहे थे और यहां एक या दो आधार नहीं बल्कि 90 से अधिक आधार कार्ड थे. आम आदमी पार्टी के स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ.
20 रुपये में आधार कार्ड बेच रहा था कबाड़ी
मामला नागपुर के मोकोसाबाग इलाके का है, जहां एक कबाड़ी वाला मात्र 20-20 रुपये में लोगों के आधार कार्ड बेच रहा था. दरअसल एक कबाड़ बीनने वाले को एक कबाड़ के डिब्बे में आधार कार्ड का बंडल मिला था, उसने इस बंडल को कबाड़ी की दुकान पर लाकर बेच दिया. इसके बाद इस कबाड़ी ने इन आधार कार्ड को 20-20 रुपए में लोगों को बेचना शुरू कर दिया. नागपुर में आम आदमी पार्टी के नेता प्रभात अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें यह मामला सामने आया. मामला सामने आने के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी से 90 से अधिक आधार कार्ड जब्त किए. पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
निजता के अधिकार के उल्लंघन को लेकर सवालों के घेरे में आधार कार्ड
बता दें कि निजता के अधिकार के उल्लंघन को लेकर आधार कार्ड पहले से ही सवालों के घेरे में रहा है. ऐसे में कबाड़ की दुकान पर बड़ी संख्या में आधार कार्ड मिलने पर हड़कंप मच गया. बता दें कि आधार कार्ड के जरिए निजता के अधिकार के उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो चुकी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि आधार कार्ड निजता के अधिकार का उल्लंघन नहीं करता है.
यह भी पढ़ें:
Watch: रास्ते से जा रहे स्कूटी सवार लोगों के सामने अचानक आया खूंखार शेर, हालत कर दी खराब