Trending RHDTM Song On Flute: बॉलीवुड फिल्मों के कुछ गीत दशकों बाद भी श्रोताओं (Audience) के दिल-दिमाग में बसे रहते हैं. फिल्म रहना है तेरे दिल में का गाना ज़रा ज़रा (Zara Zara Song, Rahna Hai Tere Dil Mein) गाना लगभग दो दशक पहले रिलीज़ होने के बावजूद प्रशंसकों का पसंदीदा बना हुआ है. ये गाना सुनने में अभी भी बिलकुल फ्रेश लगता है, यही वजह है कि इस गाने की धुन बांसुरी से भी बहुत मीठी लगती है और बजाने वाले के तो क्या ही कहने.


इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक शख्स हाथ में बांसुरी लिए कुर्सी पर बैठे हुए, इस गाने का एक जादुई गायन बजाता है. इस वीडियो को आप एक से अधिक बार सुन सकते हैं.


वीडियो देखें:


 






बांसुरी से बजाया ये गीत हुआ वायरल


ये रोमांटिक गाना आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है और शायद इसीलिए ऐसे कलाकार भी हैं जो इस गाने को अपने शानदार ट्विस्ट के साथ शेयर भी करते हैं. कलाकार वर्ष जैन ने इस गाने की शानदार बांसुरी (Flute) से प्रस्तुति की है. शेयर किए जाने के बाद उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 6.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या दिन प्रतिदिन केवल बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें:


Nagaland के चर्चित मंत्री Temjen Imna Along ने घाटी में तैरते बादलों का वीडियो शेयर कर यूजर्स से पूछा- Guess the location


Himachal Pradesh: नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर से उछल गई कार, देखिए ये वायरल वीडियो