Rahul Gandhi: राहुल ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा 'पहले वो आपको नजरअंदाज करते हैं, फिर आप जीत जाते हैं'
तीसरी वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कैसे केंद्र सरकार जनता को अनदेखा करती है.
'पहले वो आपको नजरअंदाज करते हैं, फिर वो आप पर हंसते हैं, फिर वो आपसे लड़ते हैं, फिर आप जीत जीते हैं'. ये ट्वीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया है. राहुल ने इस ट्वीट के जरिए बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है. दरअसल पश्चिमी देशों और जापान में इस्तेमाल किए जाने वाली कोविड वैक्सीन को भारत सरकार ने आपातकालीन मंजूरी दे दी है. जिसके बाद राहुल ने ट्वीट कर बताया कि जब उन्होंने पहले सरकार से ज्यादा वैक्सीन के लिए आग्रह किया था तो बीजेपी के नेताओं ने उनकी इस मांग की आलोचना की थी, लेकिन अब बीजेपी ने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. देश में कोरोना वायरस पीक पर आ चुका है ऐसे में उस पर भारत में दी जा रही वैक्सीन भी ज्यादा कारगर नहीं है इस वजह से केंद्र सरकार ने कोविड 19 के खिलाफ योग्य विदेशी उत्पादित वैक्सीन के लिए मंजूरी दे दी है. भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए रूस में निर्मित स्पुतनिक वी वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है.
बीजेपी नेताओं ने उड़ाया था राहुल का मजाक
पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में ज्यादा वैक्सीन चलाने का आग्रह किया था. उनके पत्र का बीजेपी नेताओं ने खूब मजाक बनाया था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने उन पर हमला कर कहा कि वो 'एक अंशकालिक राजनेता के रूप में विफल होने के बाद राहुल गांधी ने पूरा समय लॉबिंग करना शुरू कर दिया है, पहले उन्होंने भारत के अधिग्रहण कार्यक्रम को खराब करने के लिए फाइटर प्लेन कंपनियों की पैरवी की, अब वो विदेशी वैक्सीन के लिए मनमानी मंजूरी देकर फार्मा कंपनियों की पैरवी कर रहे हैं'.
“First they ignore you
then they laugh at you
then they fight you,
then you win.”#vaccine pic.twitter.com/FvfmTjJ7bl
">
भारत में नहीं थम रहा कोरोना
भारत वर्तमान में एस्ट्राज़ेनेका के कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन का इस्तेमाल कर रहा है. पिछले 24 घंटों में 1.84 लाख से ज्यादा नए कोविड केस सामने आए हैं जिसके बाद भारत कोविड के हर दिन के आंकड़ों में सबसे ऊपर है. वहीं अब तक मौत का आंकड़ा 1,027 से बढ़कर 1,72,085 हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः
आलसी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की आशंका ज्यादा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा