Rahul Gandhi With JP Nadda Chirag Paswan: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चिराग पासवान की मीटिंग के दौरान अगर उनके साथ राहुल गांधी भी दिख जाएं तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? अब भले ही आपको इस बात पर यकी न हो, लेकिन ऐसा हुआ है... जब चिराग पासवान दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे थे तो उनके ठीक पीछे राहुल गांधी को देखा गया. अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला आखिर क्या है...
जेपी नड्डा चिराग पासवान के साथ राहुल गांधी कैसे दिखे?
जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. तो वहीं राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं और पूर्व अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में जेपी नड्डा और चिराग पासवान का साथ मिलना तो बनता है. क्योंकि दोनों भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी गठबंधन की पार्टी हैं.
राहुल गांधी कहां से आ गए लोगों को हैरान कर रहा है. तो बता दें कल यानी 4 सितंबर को लोग जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली गए हुए थे. इस दौरान चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से 6 सितंबर को उनके बिहार दौरे को लेकर के भी चर्चा की.
ऐसे हुई राहुल गांधी की एंट्री
जब चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके घर गए हुए थे. तो इस दौरान एक सोफे पर जेपी नड्डा बैठे हुए थे. तो दूसरे सोफे पर चिराग पासवान बैठे हुए थे. तो वहीं पीछे की और टेलीविजन चल रहा था. उस टेलीविजन पर एक न्यूज़ चल रही थी. उस न्यूज़ में दिखाई दे रहे थे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी.
चिराग ने शेयर की तस्वीर
कई लोगों के मन में ख्याल आ रहा होगा. क्या चिराग पासवान, जेपी नड्डा और राहुल गांधी तीनों एक साथ मुलाकात कर रहे थे. तो बता दें ऐसा नहीं है राहुल गांधी मुलाकात के दौरान सिर्फ टीवी पर दिखाई दिए थे. और इस तस्वीर को चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिकारिक हैंडल @iChiragPaswan से शेयर भी किया जिसके चलते तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: अवतार फिल्म की तरह समुद्र में व्हेल की सवारी करने लगा शख्स, हैरान कर देगा ये वायरल वीडियो