आपने भूतों की दुनिया के बारे में सुना होगा. कई ऐसी जगहों और इमारतों के बारे में भी सुना होगा, जिनमें भूतों का बसेरा होने की बात कही जाती है. दुनियाभर में ऐसी कई जगह पाई जाती हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि भूत जैसी कोई चीज नहीं है. इसके बावजूद भी लोग भूत-प्रेतों की दुनिया में विश्वास रखते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं.


हॉन्टेड हाउस और डरावने बंगलों की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भूतों का निवास माना जाता है, लोग इसके नजदीक आने-जाने से भी डरते हैं.


शंघाई सबवे स्टेशन


जिसमें चीन के शंघाई सबवे स्टेशन को भूतों की दुनिया वाला स्टेशन माना जाता है. इस स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है. यहां आने-जाने वाली ट्रेनें अचानक से खराब हो जाती हैं तो कभी यहा लोगों को भूतों का साया दिखता है. धक्का मुक्की होने की वजह से यहां कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. 


पैंटोनेस स्टेशन


इसके अलावा मैक्सिको सिटी में स्थित पैंटोनेस स्टेशन की गिनती भी भूतिया स्टेशनों में होती है. दरअसल पैंटोनेस स्टेशन के पास 2 कब्रिस्तान मौजूद हैं. यहां कुछ लोगों की परछाईयां देखी गई हैं जो कि अचानक से गायब हो जाती है. इसके अलावा यहां कि सुरंगों और दीवारों से चिल्लाने की आवाज आती है.


यूनियन स्टेशन


अमेरिका के फीनिक्स में स्थित यूनियन स्टेशन के बारे में भी कुछ ऐसी ही बातें की जाती हैं. बता दें कि इस स्टेशन को सरकान ने 1995 में बंद कर दिया था. कर्मचारियों का कहना है कि यहां एक भूत रहता है जिसे कर्मचारी फ्रेड के नाम से बुलाते हैं.


ग्लेन ईडेन रेलवे स्टेशन


न्यूजीलैंड में ग्लेन ईडेन रेलवे स्टेशन को भी भूतिया स्टेशन के लिए जाना जाता है. इस स्टेशन को मृत शरीरों को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए शुरू किया गया था. यहां एक कैफे शुरू किया गया था. जिसके बाद कहा जाता है कि यहां एक भूत का साया देखा गया.


मैक्वेरी फील्ड्स ट्रेन स्टेशन


ऐसा कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया का मैक्वेरी फील्ड्स ट्रेन स्टेशन पर देर रात एक जवान लड़की का भूत घूमता नजर आता है. जो कि खून से लथपथ होकर जोर-जोर से नाचती है. कुछ लोगों ने उसे चिल्लाते हुए देखा है.


एडिसकोम्बे रेलवे स्टेशन


ब्रिटेन का एडिसकोम्बे रेलवे स्टेशन को सन 1906 में बिना किसी इमारत के लकड़ी से बने दो काउंटर के द्वारा शुरू किया गया था. इसके बाद लोगों द्वारा यहां ट्रेन ड्राइवर की परछाई दिखने की बात कही गई थी, जिसके बाद साल 2001 में इस स्टेशन को गिरा दिया गया था.


यह भी पढ़ें:


रूसी टेनिस स्टार एंड्रे रूब्लेव ने जीता सभी का दिल, कैमरा लेंस पर लिखा 'नो वॉर प्लीज'


रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल होने पहुंचा 80 साल का शख्स, तस्वीर हो रही वायरल