सिर्फ 4 रुपये में पाकिस्तान से भारत का सफर, वायरल हो रहा 1947 का पुराना रेलवे टिकट
Old Train Ticket: फेसबुक पर पाकिस्तान रेल लवर्स नाम के एक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर होने के बाद वायरल हो रही है. जिसमें पाकिस्तान से भारत की यात्रा के लिए लिया गया किराया देख हर कोई दंग है.
Old Train Ticket: वर्तमान समय में पाकिस्तान तेजी से आर्थिक संकट की ओर बढ़ता जा रहा है. बीते समय में जहां पाकिस्तानी जनता को प्लास्टिक के बैग में एलपीजी स्टोर करते देखा गया. वहीं कुछ समय से पाकिस्तान में खाने की कमी के कारण लोगों के बीच आटे के बोरी लेने के लिए मार-पीट और बवाल होते देखे गए हैं. इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं.
फिलहाल इन सभी के बीच पाकिस्तान से ट्रेन का एक पुराना टिकट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन का किराया बहुत ही सस्ता नजर आ रहा है. टिकट के अनुसार यह आजादी से ठीक एक महीने बाद का है. जिसमें 17 सितंबर 1947 की तारीख पड़ी हुई है. टिकट को पाकिस्तान रेल लवर्स नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है.
एक शख्स का किराया चार रुपये
तस्वीर में दिख रही टिकट के अनुसार 17 सितंबर 1947 को यह टिकट 9 लोगों की यात्रा के लिए खरीदा गया था. जो की पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर तक के लिए था. इसमें 9 लोगों के सफर के लिए मात्र 36 रुपये 9 आना लिए गया था. जो की एक शख्स के लिए चार रुपये का हिसाब बनता है. वहीं जानकारी के अनुसार रावलपिंडी से अमृतसर के बीच की दूरी लगभग पौने तीन सौ किमी से अधिक की बताई गई है.
आजादी के बाद का टिकट
हालांकी आजादी के बाद बड़ी तादाद में लोग पाकिस्तान छोड़ भारत आ रहे थे. ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक पूरा परिवार इस टिकट के सहारे पाकिस्तान से भारत माइग्रेट होकर आया होगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. जिसे बड़ी तादाद में यूजर्स शेयर करने के साथ ही अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कभी किसी को मछली पकड़ते हुए देखा है? देखिए ये शख्स आखिर ये काम कैसे कर पा रहा है?