Viral Video: इंटरनेशनल फ्लाइट है या झरने वाला विमान? सिंगापुर एयरलाइन का प्लेन देख लेंगे तो उड़ जाएंगे होश!
सोशल मीडिया पर एक प्लेन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विमान के अंदर पानी गिरता नजर आया. इससे काफी सीटें गीली हो गईं, जिन्हें साफ करने के लिए टिश्यू पेपर इस्तेमाल किए गए.
फ्लाइट में मारपीट के वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे. प्लेन में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के तमाम वीडियो भी सामने आ चुके हैं, लेकिन अब फ्लाइट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी सिर पीटने लगेंगे. यह वीडियो सिंगापुर एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट का है, जो सिंगापुर से मुंबई आ रही थी. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या खास है?
इंटरनेशनल फ्लाइट में हुई बारिश!
सोशल मीडिया पर एक प्लेन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विमान के अंदर पानी गिरता नजर आया. इससे काफी सीटें गीली हो गईं, जिन्हें साफ करने के लिए टिश्यू पेपर इस्तेमाल किए गए. लगातार पानी गिरने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस वजह से गिरने लगा था पानी
जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर एयरलाइन की SQ 424 फ्लाइट नंबर 11 दिसंबर को शाम 6:45 बजे सिंगापुर से मुंबई के लिए रवाना हो रही थी. उस दौरान सिंगापुर में जोरदार बारिश होने लगी, जिससे प्लेन के अंदर भी पानी गिरने लगा. इससे हालात बेहद खराब हो गए.
गीली सीटों पर ही बैठे पैसेंजर्स
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर्स ने टपकते प्लेन से निपटने का कोई भी तरीका नहीं निकाला. उन्होंने तो पैसेंजर्स को गीली सीटों पर ही बैठने के लिए मजबूर किया. इसके अलावा पानी से बचने के लिए पैसेंजर्स को कंबल दे दिए, जिससे वे न भीगें. इसी हालत में प्लेन सिंगापुर से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया.
इंटरनेशनल फ्लाइट में 'झरना'#InternationalFlight #SingaporeAirline #Singapore #Mumbai pic.twitter.com/DxIyi8P7Yi
— Sambhava (@isambhava) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: ये सब क्या देखना पड़ रहा है! पंजाब रोडवेज की ही बस उड़ा ले गए चोर, ढाबे पर खाना खा रहा था ड्राइवर
पैसेंजर्स ने मुंबई में की शिकायत
यात्रियों ने बताया कि उन्हें भीगते हुए ही फ्लाइट में सफर करना पड़ा. प्लेन के हालात बेहद खराब थे. हर तरफ पानी टपक रहा था. इसी हालत में प्लेन ने टेकऑफ किया और उन्हें मुंबई पहुंचा दिया. इसके बाद पैसेंजर्स ने डीजीसीए से मामले की शिकायत की.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इस प्लेन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें प्लेन के अंदर हर तरफ पानी गिरता नजर आया. यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. एक शख्स ने कहा कि इसे किसी भी हालत में इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं कहा जा सकता. इससे अच्छा तो बंदा पैसेंजर ट्रेन में सफर कर ले. एक अन्य यूजर का कहना था कि इस एयरलाइन को पैसेंजर्स का पैसा वापस करना चाहिए, क्योंकि उन्हें काफी तकलीफ उठानी पड़ी. दूसरे यूजर का कहना था कि पहले तो लगा कबाड़ प्लेन है, लेकिन हकीकत जानकर होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें: 'चाहे हम जिएं या मरें, हम अपने...' बॉस के सामने जमीन पर लेट मेल और फीमेल एंप्लॉय का हैरान करने वाला वीडियो