क्रूज पर आया भयानक तूफान... कुर्सियां उड़ने लगी और हवा ने लोगों को भी घसीटा! वीडियो में देखें नजारा
Storm Viral Video: जैसे ही जहाज खतरनाक तूफान की चपेट में आया ठीक वैसे ही इस जहाज पर रखा सारा फर्निचर हवा में उड़ने लगा. चश्मदीदों के मुताबिक तूफान थोड़ी देर के लिए आया, लेकिन काफी तेज था.
![क्रूज पर आया भयानक तूफान... कुर्सियां उड़ने लगी और हवा ने लोगों को भी घसीटा! वीडियो में देखें नजारा Rainstorm Viral Video furniture flying across cruise in Florida america क्रूज पर आया भयानक तूफान... कुर्सियां उड़ने लगी और हवा ने लोगों को भी घसीटा! वीडियो में देखें नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/622f05c8f69e8d9d0fb09febb9cda0a41688041554211708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rainstorm Viral Video: तूफान की चपेट में आने से लोगों के मौत होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें तूफान में भारी से भारी सामान हवा में उड़ता दिखाई पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हवा में कुर्सी और दूसरे फर्निचर उड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां बहुत सारे लोग मौजूद हैं जो हवा में उड़ रहे कुर्सी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
देखिए कैसे जान बचा रहे लोग Viral Video
वीऑन की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल हो रहा ये वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है, जहां एक रॉयल कैरेबियन क्रूज तूफान की चपेट में आ गया, जिसके बाद वहां एक डरावना मंजर देखने को मिला. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही जहाज खतरनाक तूफान की चपेट में आया ठीक वैसे ही इस जहाज पर रखा सारा फर्निचर हवा में उड़ने लगा.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुर्सी समेत दूसरे फर्निचर हवा में उड़कर तेजी से नीचे गिर रहा है. इस दृश्य काफी खतरनाक है क्योंकि इस फर्निचर की चपेट में आने से लोग घायल हो सकते हैं या कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. बताया गया कि यह जहाज फ्लोरिडा के ब्रेवार्ड काउंटी में पोर्ट कैनावेरल छोड़ने की तैयारी कर रहा था, तभी एक तीव्र तूफान की चपेट में आ गया.
Not going to lie, this very same thing happened to me on Carnival Cruise Lines. The ship almost capsized with us on it because we ran into a cyclone.
— Mia 🪬 (@MiaNWonderland) June 22, 2023
Don’t trust @CarnivalCruise The ship tilted so bad that ALL THE WATER spilled out of the pools and I fell trying to escape my… pic.twitter.com/bkfN57JZTa
अचानक आ गया तूफान
15-डेक जहाज पर सवार यात्री पूल के किनारे आराम कर रहे थे और धूप का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक तेज हवाएं और भारी बारिश होने लगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं, जिसे जहां जगह मिल रहा है वो वहीं छिप जा रहा है. इस दौरान कई लोग फिसल कर गिरते भी नजर आ रहे हैं.
फ्लोरिडा के स्थानीय शख्स ने कहा कि जब वह जेट्टी पार्क में बंदरगाह के सामने अपनी कार में बैठे थे, तब उन्होंने इंडिपेंडेंस ऑफ द सीज में आए तूफान को देखा. उन्होंने बताया कि यह तूफान केवल कुछ मिनटों तक रहा, लेकिन इसकी स्पीड बहुत तेज थी. रॉयल कैरेबियन ने एक बयान में कहा कि अचानक आए तूफान के कारण किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बीच समुद्र में क्रूज जहाज से पानी में गिरी महिला, Video में देखिए हैरान कर देने वाला रेस्क्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)