राजस्थान: साल में 300 दिन तक सोता है ये शख्स जिसे गांववाले कहते है आधुनिक काल का कुंभकर्ण, जानिए क्या है वजह
Rajasthan: राजस्थान के पुरखाराम साल में 300 दिन तक सोते हैं. डॉक्टरों के अनुसार वो उन्हें एक्सिस हायपरसोम्निया नामक एक दुर्लभ बीमारी है. पुरखाराम को उनके गांव के लोग कुंभकर्ण कहकर बुलाते हैं.
Rajasthan: राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां जोधपुर के नागौर जिले में रहने वाले पुरखाराम साल में 300 दिन तक सोते हैं. खास बात ये है कि इस दौरान उनका खाने से लेकर नहाने तक सब कुछ नींद में ही होता है. दरअसल 42 वर्षीय पुरखाराम एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी एक्सिस हायपरसोम्निया (Axis hypersomnia) से ग्रसित हैं. डॉक्टरों के अनुसार ये एक साइकोलॉजिकल बीमारी है और दुनिया में बहुत कम लोगों में ही देखने को मिलती है.
नागौर जिले के परबतसर उपखंड के भादवा गांव में रहने वाले पुरखाराम एक बार सोने के बाद 25 दिनों तक नहीं उठते हैं. लगभग 23 साल पहले उनकी इस बीमारी की शुरुआत हुई थी. स्थानीय लोग इन्हें गांव का कुंभकर्ण कहकर बुलाते हैं.
केवल पांच दिन खुलती है पुरखाराम की किराने की दुकान
पुरखाराम की अपनी किराने की दुकान है लेकिन 25 दिनों तक सोते रहने के चलते वो महीने में केवल पांच ही दिन इस दुकान को खोल पाते हैं. पुरखाराम के परिजनों के अनुसार बीमारी की शुरुआत में वो लगातार 5 से 7 दिनों तक सोते रहते थे हालांकि तब भी उन्हें उठाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. परेशान होकर पुरखाराम के परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए.
परिजनों ने बताया की शुरुआत में किसी भी डॉक्टर को उनकी नींद का कारण समझ में नहीं आया. समय के साथ धीरे धीरे उनके सोने का समय बढ़ता चला गया. अब हालात ये हो चुके हैं कि एक बार सोने के बाद पुरखाराम लगातार 25 दिनों तक सोते रहते हैं.
नींद में ही होता है खाना और नहाना
पुरखाराम ने बताया कि, "एक दिन पहले ही उसे सिर दर्द होने लगता है और उसे पता चल जाता है कि अब लंबे समय तक सोने का वक्त आ गया है. एक बार सोने के बाद मेरे लिए उठना बेहद मुश्किल हो जाता है. परिवार के लोग मुझे नींद में ही खाना खिलाते हैं. साथ ही मेरा नहाना भी नींद में ही होता है. हालांकि जब मैं भूखा होता हूं तो मुझे नींद नहीं आती."
पुरखाराम ने बताया कि, "अभी 12 दिन के बाद कल ही मेरी नींद खुली है. मेरी पत्नी लिछमी देवी ने कड़ी मशक्कत के बाद मुझे उठाया है." साथ ही उन्होंने कहा, "इसके अलावा मुझे कोई भी दूसरी दिक्कत नहीं है. नींद के दौरान मैं खुद से जागने की कोशिश भी करता हूं लेकिन ना जाने क्यों मैं कई कोशिशों के बाद भी उठ नहीं पाता हूं. मैंने कई जगहों पर इसका इलाज कराने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ."
क्या है एक्सिस हायपरसोम्निया की बीमारी
डॉक्टर बीआर जांगिड़ के अनुसार एक्सिस हायपरसोम्निया एक बेहद ही दुर्लभ साइकोलॉजिकल बीमारी है. जिसमें मरीज लंबे समय तक सोता रहता है. यदि किसी के सिर में पुराना ट्यूमर या हेड इंज्यूरी हो तो उसमें भी ऐसी बीमारी हो सकती है.
यह भी पढ़ें
जम्मू में वायुसेना स्टेशन के पास देखा गया ड्रोन, कल 200 मीटर की ऊंचाई पर देखी गई थी लाल रोशनी