Latest Trending News: राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिले (Karauli District)  में इन दिनों अजीब तरह का विरोध चल रहा है और मीडिया की सुर्खियां बन रहा है. दरअसल, यहां मीणा समाज के लोग कुछ कारोबारियों का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे आई लव यू लिखी साड़ी बेच रहे हैं. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि कारोबारी (Businessman) अपने मुनाफे के लिए स्थानीय संस्कृति (Culture) को बर्बाद कर रहे हैं. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


विरोध में रोड किया जाम


रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में पिछले कुछ दिनों से एक खास तरह की साड़ी (Saree) बिक रही थी. इस साड़ी पर आई लव यू (I Love You) लिखा था. जब इलाके में यह खबर फैली कि कुछ कारोबारी ऐसी साड़ियां बेच रहे हैं, जिस पर आई लव यू लिखा है तो इसके बाद मीणा समाज के लोग एकजुट होकर इन कारोबारियों के विरोध में उतर गए. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार बेटियों की सुरक्षा, उनके सम्मान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की हरकत से लड़कियों (Girls) का मनोबल टूट रहा है. वह यहां की संस्कृति को खराब नहीं होने देंगे. विरोध में लोगों ने सड़कों पर जाम तक लगा दिया.


ये भी पढ़ें : Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स


कारोबारियों ने मांगी माफी


इसके बाद इन लोगों ने कपड़ा कारोबारियों (Businessman) के साथ एक बैठक की. इसमें सहमति बनी कि आगे से कोई भी कारोबारी इस तरह की साड़ी नहीं बेचेगा. बैठक में कारोबारियों ने माफी भी मांगी और भरोसा दिलाया कि आगे से इस तरह की गलती नहीं की जाएगी. कोई भी दुकानदार ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे यहां कि संस्कृति को नुकसान पहुंचे.


ये भी पढ़ें : Trending News: ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर, माइनस 71 डिग्री में ऐसे जीते हैं लोग, पानी तो पानी सेकेंडों में खून तक जम जाता है