Shakira के गाने पर Rajasthani कठपुतली कर रही डांस...यूजर्स बोले- शकीरा भाभी सा यहां क्या कर रही?
Viral Video: विदेशी सिंगिंग स्टार शकीरा के पॉपुलर "वाका वाका" सॉन्ग पर राजस्थानी कठपुतली के डांस का वीडियो वायरल हुआ है और दिलचस्प बात ये है कि ये गाना देसी ढोलक के साथ एक शख्स गा-बजा रहा है.
![Shakira के गाने पर Rajasthani कठपुतली कर रही डांस...यूजर्स बोले- शकीरा भाभी सा यहां क्या कर रही? Rajasthan Puppet dancing on pop star Shakira song viral video Shakira के गाने पर Rajasthani कठपुतली कर रही डांस...यूजर्स बोले- शकीरा भाभी सा यहां क्या कर रही?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/e63e5903f53b725790a93317bf8a27071677153359076452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kathputli Dance On Shakira Song Video: राजस्थान कठपुतली डांस विश्व प्रसिद्ध है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इसे देखना बहुत पसंद करते हैं. भारत में राजस्थान लोकप्रिय पर्यटक स्थानों में से एक है. यहां की संस्कृति, वेशभूषा, विरासत और स्वादिष्ट पकवान ऐसे हैं, जिन्हें हर कोई एक्सप्लोर करना पसंद करता है. यहां आने पर राजस्थान राज्य में होने वाले कठपुतली शो को भी हर कोई देखना चाहता है. राजस्थान में पौराणिक और ऐतिहासिक गाथाओं और कहानियों को कठपुतलियों के मध्यम से सुनाने की पुरानी परंपरा है.
सोशल मीडिया पर पारंपरिक कठपुतली डांस (Kathputli Dance) एक बिलकुल नया और फ्यूजन रूप सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. राजस्थान के प्रसिद्ध कठपुतली डांस के अंतर्गत, हाल ही में एक शख्स को विदेशी सिंगिंर शकीरा का "वाका वाका" गाना गाते और कठपुतलियों को उस पर नचाते हुए देखा गया है. इस दिलचस्प क्लिप में जयपुर के आमेर किले के सामने एक कठपुतली कलाकार बैठा नजर आ रहा है और वह ढोलक बजा रहा है. देसी ढोलक बजाने के साथ ही वो शकीरा का अंग्रेजी गाना भी साथ-साथ ही गा रहा है. वहीं दूसरी ओर उसके सहयोगी को कठपुतलियों को इस गाने पर नचाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल है कठपुतली डांस वीडियो
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो सिमरिता नाम की महिला ने पोस्ट किया है, जो काफी मनोरंजक है. इस दिलचस्प वीडियो कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया शेयर किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इस कठपुतली डांस के अनोखे वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोगों के कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि, "शकीरा बाई सा." एक दूसरे शख्स ने भी प्रैंक किया और लिखा, "शकीरा भाभीसा यहां क्या कर रही हैं?" कमेंट बॉक्स पर कई लोगों ने हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है और कुछ ने कमेंट में पॉप सिंगर शकीरा (Shakira Video) को टैग भी किया है.
ये भी पढ़ें: शो के दौरान अचानक जूते से पानी पीने लगा ये सिंगर, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)