Watch: राजस्थान के सरकारी अधिकारी बने 'पुष्पा', बोले- 'मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं'
SDM Pushpa Dialogue: एसडीएम सभी को पुष्पा स्टाइल में समझाते हुए कहते है, 'मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं.' डायलॉग ही नहीं बल्कि वो पुष्पा का स्टाइल भी कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं.
SDM Viral Video: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार दुनिया भर में छाया हुआ है. तमाम क्रिकेटर्स से लेकर सेलेब्स हर कोई पुष्पा के गाने और डायॉग्स पर अपनी वीडियो और रील्स बना रहा है. इसी बीच अब पुष्पा का सेंसेशन सरकारी अफसर पर चढ़ा दिखाई दे रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सरकारी अधिकारी का वीडियो सामने आया है जो हर किसी को पुष्पा अंदाज में काम करने के लिए प्रभावित कर रहा है. ये वीडियो राजस्थान के पाली का बताया जा रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाली जिले के रोहट तहसील के एसडीम सुरेश कुमार निरीक्षण के दौरान काफी फिल्मी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. एसडीएम सभी को पुष्पा स्टाइल में समझाते हुए कहते है, 'मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं.' डायलॉग ही नहीं बल्कि वो पुष्पा का स्टाइल भी कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एसडीम का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
एसडीएम के इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजंस इसपर काफी दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं. एसडीएम सुरेश कुमार अपने काम के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके काम करने के तरीके से तहसील के सभी कर्मचारी परेशान रहते हैं. वहीं अब इस वीडियो को वायरल होने के बाद वो और भी ज्यादा मशहूर हो गए हैं. 'पुष्पा' की बात करें तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्टिंग के साथ साथ दमदार डायलॉग्स से भी हर किसी को दीवाना बना दिया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: पापा को याद कर रोने लगी बच्ची, आपको भी भावुक कर देगा यह वीडियो
Watch: दिव्यांग शख्स ने कुर्सी की मदद से फुटबॉल को किया एंजॉय, जिंदादिली के कायल हुए हजारों लोग