राजस्थानी दुल्हन ने अपने दूल्हे के सामने बिखेरा डांस का जलवा, अदाएं देख दूल्हे ने कर दी ये हरकत, वीडियो हो रहा वायरल
हरे रंग का राजस्थानी पोशाक पहने दुल्हन अपने डांस से दूल्हे राजा को रिझाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान वो राजस्थानी सॉन्ग लुक छुप पर बेहतरीन अंदाज में कमर थिरकाते दिखाई दे रही है.

बात जब अदब और एहतराम वाले डांस की आती है, तो उसमें राजस्थान का नाम शायद सबसे पहले आता है. अगर आप फूहड़ और अश्लील डांस देख देखकर आजीज आ चुके हैं तो राजस्थानी डांस आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. लेकिन कैसा हो कि इस खूबसूरत डांस को भी एक खूबसूरत सी दुल्हन परफॉर्म करे. जाहिर बात है ये तो चार चांद लगने जैसा हो जाएगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपने दूल्हे के सामने जोरदार राजस्थानी डांस करते दिखाई दे रही है. जिसके बाद दूल्हा भी ऐसी हरकत कर देता है कि आप हैरान रह जाएंगे.
राजस्थानी कपल ने किया शानदार डांस
मौका है शादी ब्याह का. लोग इन दिनों थोक के भाव में शादियां कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थानी जोड़े का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें हरे रंग का राजस्थानी पोशाक पहने दुल्हन अपने डांस से दूल्हे राजा को रिझाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान वो राजस्थानी सॉन्ग लुक छुप पर बेहतरीन अंदाज में कमर थिरकाते दिखाई दे रही है, जिसके कायल दूल्हे राजा भी हो जाते हैं और दुल्हन को अपना दिल दे बैठते हैं. फिर क्या शुरू होती है दोनों की जुगलबंदी और पब्लिक के सामने जमा बैठते हैं अपने प्यार का रंग. दूल्हा भी अपनी दुल्हन को इस कदर डांस करते देख आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है.
View this post on Instagram
दूल्हा हुआ आउट ऑफ कंट्रोल
दुल्हन के शानदार डांस का भोगी बनकर दूल्हा भी मदमस्त होकर डांस करने लगता है. दोनों की कमर एक ही लय पर एक साथ मटकने लगते हैं और कदमों में रवानगी पैदा हो जाती है. जो भी इन्हें देखता है बस डांस की मस्ती में कूद पड़ता है. राजस्थानी कपल को डांस करता देख उसके भी कदम थिरकने लगते हैं, जिन्हें डांस करना आफत लगती है. वाकई में इस डांस ने लोगों का दिन बना दिया.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को shaddiwithshahs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 25.8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है, खूबसूरत डांस. एक और यूजर ने लिखा...इसे देखकर लगा कि शादी कर लेनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दुल्हन कितनी खूबसूरत दिख रही है, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

