ट्रक ड्राइवर से लेकर झाड़ू मारने वाले तक, यूट्यूब से लाखों रुपये कमा रहे हैं ये लोग
Viral Video: आज हम आपके लिए देश के कुछ ऐसे लोगों की कहानी लेकर आए हैं जो गरीब घराने से आने के बावजूद आज अपनी मेहनत से यूट्यूब चैनल चलाकर करोड़पति बन चुके हैं.
Trending News: कहते हैं गरीब तो वो है जिसमें जान नहीं है, हर वो शख्स अमीर हो सकता है जिसके हाथ पैरो में जान है. कुछ लोग मेहनत नहीं करना चाहते और कुछ लोगों को मजबूरी खा जाती है. लेकिन मजबूरी को मात देकर जो समय को पीछे छोड़ दे वह स्टार कहलाता है. आज हम आपके लिए देश के कुछ ऐसे लोगों की कहानी लेकर आए हैं जो गरीब घराने से आने के बावजूद आज अपनी मेहनत से यूट्यूब चैनल चलाकर करोड़पति बन चुके हैं.
ट्रक में खाने की वीडियो बना कर खरीद लिया एक करोड़ का घर
जब भी बात होती है मेहनती यूट्यूबर्स की तो सबसे पहला नाम झारखंड के जामताड़ा निवासी ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी का आता है. झारखंड के जामताड़ा के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने भारत की विशाल सड़कों पर 25 साल बिताए हैं. हालांकि उन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए ट्रक चलाना शुरू किया, लेकिन उनका असली जुनून हमेशा से खाना बनाना रहा है. एक ऐसा शौक जिसने अप्रत्याशित रूप से उन्हें YouTube पर स्टार बना दिया. 1.86 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और अपने YouTube कमाई से एक नया घर खरीदने के साथ, राजेश के जीवन ने एक शानदार मोड़ लिया है.
राजेश का YouTube चैनल है, जहां वे सड़क पर फिल्माए गए खाना पकाने के वीडियो शेयर करते हैं, यह उनकी आय का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है. लेकिन फिर भी वे ट्रक चलाने से हर महीने 25,000 से 30,000 रुपये कमाते हैं, उनकी YouTube से कमाई हर महीने 4 लाख से 5 लाख रुपये के बीच है, जिसमें उनकी अधिकतम कमाई 10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. उन्होंने अपने ब्लॉग से एक महीने में 18 लाख रुपये तक की कमाई की है.
झाड़ू लगाया, होटल में वेटर बनें, आज हैं करोड़पति
एक और यूट्यूबर हैं उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद अरबाज खान जो कि आज सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना माना नाम है. उन्होंने अपने जीवन में 6 देशों की यात्रा की है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वे केवल 17 रुपये लेकर दिल्ली आए थे. अपना पेट भरने के लिए उन्होंने लोअर बेचे लेकिन आज यूट्यूब पर उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, जिससे वे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. उनके पिता की मौत के बाद उन्हें अपने घर का पूरा भार अपने कंधों पर लेना पड़ा, जिसके बाद वे दिल्ली आए और होटल में वेटर की नौकरी से लेकर झाड़ू लगाने तक का काम उन्हें करना पड़ा. लेकिन वे आज एक सफल यूट्यूबर हैं और करोड़ों में कमाते हैं.
कोरोना में किस्मत ने दिया धोखा फिर भी नहीं हारी हिम्मत, आज हैं 50 लाख की कार के मालिक
ऐसा ही एक किस्सा है बिहार के एक छोटे से गांव में रहने वाले शख्स हर्ष राजपूत का जिन्हें आप धाकड़ न्यूज के रिपोर्टर के तौर पर जानते होंगे. हर्ष बताते हैं कि वे बिहार के एक छोटे से गांव से आते हैं और आज उन्होंने सोशल मीडिया से पैसे कमा कर 50 लाख रुपये की ऑडी कार अपने दम पर खरीद ली है. हर्ष ने अपना यूट्यूब चैनल कोरोना काल में शुरू किया. इससे पहले वो दिल्ली में थिएटर कर चुके थे और अपनी किस्मत आजमाने मुंबई गए थे, लेकिन तभी लॉकडाउन लगा और उनके इस सपने ने वहीं दम तोड़ दिया. लेकिन कहते हैं न कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. हर्ष ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उस पर कॉमेडी वीडियो डालनी शुरू कर दी. आज उनकी वीडियो पर 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आते हैं. जोश टॉक में उन्होंने अपनी सक्सेस स्टोरी बताई.
काम वाली बाई बोलकर चिढ़ाते थे लोग, आज रील्स से कमाती हैं लाखों रुपये
22 साल की प्रीति (Preeti Maurya) उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली हैं और अब वे सोशल मीडिया की दुनिया में जाना माना नाम बन चुकी हैं... आज लाखों की तादाद में इनके फॉलोअर भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यहां तक पहुंचने के लिए इनको कितना कड़ा संघर्ष करना पड़ा, कितनी चोटें खानी पड़ीं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर खुद को खतरे में डाल कर वो लोगों को हंसाती रहीं और एंटरटेन करती रहीं. कभी लोगों के घरों में काम करने वाली बाई आज इतनी बड़ी सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं कि वे इससे लाखों रुपये की कमाई करती हैं. इसके अलावा वे अपनी रील्स को लेकर कई बार विवादों में भी आ जाती हैं, जैसे चलती स्कूटी पर होली खेलना या फिर मेट्रो में अश्लील डांस करना.
डॉली चाय वाला की भी कहानी जान लीजिए
नागपुर के रहने वाले मशहूर डॉली चायवाला को कौन नहीं जानता. महाराष्ट्र के बड़े शहरों में से एक नागपुर में डॉली चायवाला ने अपनी छोटी सी चाय की टपरी की शुरुआत की थी. इन्होंने 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर अपने हालातों से लड़ने के लिए चाय की दुकान खोली थी, लेकिन उनके अंदाज और स्वाद ने उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल किया कि खुद बिल गेट्स भी इनकी चाय के स्वाद से खुद को अछूता नहीं रख पाए. आज डॉली अपनी शौहरत के बल पर विदेशी यात्राएं करते हैं, इतना ही नहीं, लोग अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए उन्हें दुबई तक बुला लेते हैं. जहां वे कभी बुर्ज खलीफा के टॉप पर चाय पीते हैं तो कभी दुबई के फेमस मोबाइल शॉप का प्रमोशन करते हैं. आज डॉली सोशल मीडिया से जमकर कमाई कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वड़ा पाव गर्ल गरीबी से उठकर आज जाना माना चेहरा बन गई हैं
देशभर में वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित का सफर बेहद दुख भरा रहा है. लेकिन मेहनत और लगने से वे वड़ा पास के ठेले से लेकर बिग बॉस तक का सफर तय कर चुकी हैं. दरअसल बिग बॉस के एक एपिसोड में चंद्रिका ने रणवीर शौरी और मुनिषा खटवानी से बात करते हुए अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई थी. जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि, "6 महीने की थी जब मम्मी चली गई, फिर पापा को दारू की लत लग गई.” इसके बाद उनकी जिंदगी काफी ज्यादा दुख में बीती. हल्दीराम में नौकरी करते हुए बच्चे की तबीयत ने उन्हें यह जॉब छोड़ने पर मजबूर कर दिया जिसके बाद उन्होंने दिल्ली की सड़क पर वड़ा पाव का ठेला लगाया. जब वे चर्चा में आई उसके बाद से उनकी प्रसिद्धि बढ़ गई और वे एक दिन में अपने ठेले से 40 हजार रुपये कमाने लगी. इसके बाद अपनी वायरल रील की बदौलत वे बिग बॉस में भी पहुंच गई. CurlyTales नाम के एक यूट्यूब चैनल ने भी उनकी स्टोरी को शेयर किया.
यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस का फिल्मी स्टाइल! किडनैप हुए लड़के को हिमाचल के होटल में घुसकर दिया सरप्राइज, वीडियो वायरल