Trending: व्हीलचेयर पर कभी डांस करते दिखे थे Rakesh Jhunjhunwala, देहांत के बाद वायरल हुआ पुराना वीडियो
Rakesh Jhunjhunwala Video: राकेश झुनझुनवाला ने आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. 62 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
Rakesh Jhunjhunwala News: शेयर मार्केट के दिग्गजों में शामिल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार सुबह मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी. एक दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह मल्टी आर्गन फेलियर (Multi Organ Failure) के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद अब उनके कई वीडियोज़ आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते दिखेंगे. एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें आपको राकेश झुनझुनवाला का एक अलग और अनोखा पहलू देखने को मिलेगा. ये वीडियो सोशल मीडिया की जनता को खूब पसंद आ रहा है.
राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियाँ खराब हो गईं थीं।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 14, 2022
वे डायलिसिस पर थे।
उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है।
बस, जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिए।#Rakeshjhunjhunwala pic.twitter.com/9tDIn9wr9G
कजरा रे सॉन्ग पर डांस कर रहे झुनझुनवाला
चलिए अब आपको इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. वायरल वीडियो में आप राकेश झुनझुनवाला को एक व्हीलचेयर पर बैठा हुए देख सकते हैं. राकेश झुनझुनवाला व्हीलचेयर पर ही डांस करना शुरू कर देते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि झुनझुनवाला एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के कजरा-रे (Kajra Re Song) सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
राकेश झुनझुनवाला को ऐसे मस्ती में डांस करते हुए देख काफी लोग हैरान हैं. उनका ये साइड शायद ही पहले किसी ने देखा हो. इस वीडियो को कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियां खराब हो गईं थीं. वे डायलिसिस पर थे. उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है. बस, जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Anand Mahindra की फोटोग्राफी स्किल के यूजर्स हुए कायल, 1975 में उनकी खींची फोटो को बताया A-one
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: चंडीगढ़ में बना विश्व रिकॉर्ड, 7500 छात्रों ने बनाया Human Flag, देखें वीडियो