Ram Mandir Pran Pratishtha: आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. देश और दुनियाभर के करोड़ों श्रद्धालुओं को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है. इस मौके को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग ख़ासी तादाद में चर्चा कर रहे हैं. रामलला प्राणप्रतिस्था के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. लोग इस मौक़े को लेकर खूब कमेंट कर रहे और पोस्ट कर रहे. आइये जानते हैं इस भव्य मौक़े को लेकर क्या कह रहे हैं लोग.
राम नाम के रंग में रंगा सोशल मीडिया
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में आज राम लला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होन जा रहा है. जिससे पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की कुछ बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. दशकों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा। है. लोगों में इसको लेके बहुत ज्यादा उत्साह है. लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा 'मुझे लगता है कि अभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा करने का पहला अधिकार हनुमान जी को है. मुझे उम्मीद है कि वह आज किसी भी रूप में वहां आएंगे.'
यह सब इतना अवास्तविक, इतना दिव्य, और लगता है बस इतना मंत्रमुग्ध कर देने वाला
जब दशकों तक आपने जिस पल के संघर्ष किया हो वो सच हो जाए तो... जय श्री राम
राम मंदिर बहुत सुंदर है.. मेरी आंखें नम हो जाती हैं. हमने आप सभी को जीत लिया, आख़िरकार हम जीत गए. मुझे उम्मीद है कि इतिहास की यह घटना सभी के लिए शांति और गर्मजोशी लेकर आएगी.
श्री रामलला जी के नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिवस की अनंत बधाई और शुभकामनायें.
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो चरन हो राघव के, जहां मेरा ठिकाना हो! जय श्री राम
दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार पवन क्लयाण भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का हिस्सा बनने अयोध्या जा रहे हैं. उन्होंने इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा. 'जय श्री राम ! अयोध्या के रास्ते में... 'भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा..' का साक्षी बनने के लिएसभगवान राम हमारी भारत सभ्यता के नायक हैं। और भगवान राम को 'अयोध्या' में वापस लाने के लिए पांच शताब्दियों का संघर्ष करना पड़ा.'
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Video: कुछ घंटे और फिर खुल जाएंगे द्वार, देखें उद्घाटन से पहले राम मंदिर का अद्भुत नजारा