Trending News: चक्रवाती तूफान रेमल के चलते बंगाल के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. कोलकाता में एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. यहां कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए. पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान से अब तक चार लोगों की मौत हो गई. रेमल तूफान को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इससे पहले बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान रेमल का खतरनाक रुप देखने को मिला जहां खतरनाक बादलों ने अपना झुंड बना लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बंगाल की खाड़ी में नाव सवार कुछ लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.जिसे बांग्लादेश के एक लोकल न्यूज चैनल ने शेयर किया.


90 किमी/घंटे से चली हवाएं


दरअसल, डेली स्टार ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें देखा जा सकता है कि खतरनाक बादलों की एक मोटी परत ने बंगाल की खाड़ी पर डेरा जमाया हुआ है. डेली स्टार के एक मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां तेज हवाएं भी चल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के मुताबिक तूफान रविवार करीब रात साढ़े 8 बजे उत्तर की ओर बढ़ा और सोमवार को ये धीरे धीरे कमजोर पढ़ रहा है.


आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, "तटीय बांग्लादेश और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती तूफान रेमल मोंगला से लगभग 40 किमी उत्तर-पश्चिम में कोलकाता से 90 किमी पूर्व में, कैनिंग से 90 किमी उत्तर-पूर्व में है. सिस्टम के शुरू में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है, उसके बाद उत्तर-पूर्व की ओर और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है." 


देखें वीडियो






लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया 


चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रो में भारी तबाही मचाई है, जिसके बाद प्रशासन ने पिछले 2 दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. ओडिशा और आसपास के इलाकों में रविवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई इलाको में भारी जलभराव हो गया, रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं कोलकाता एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर बद कर दिया गया है.


न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल के साउथर्न एवेन्यू, लेक प्लेस, चेतला, डीएल खान रोड, डफरिन रोड, बल्लीगंज रोड, न्यू अलीपुर, बेहाला, जादवपुर, गोलपार्क, हातीबागान, जगत मुखर्जी पार्क और कॉलेज स्ट्रीट के साथ-साथ शहर के सटे साल्ट लेक इलाके से भी पेड़ उखड़ने की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.


यह भी पढ़ें: Video: व्हेल मछली के साथ शख्स ने किया ऐसा मजाक... सरकार ने लगा दिया 30 हजार का जुर्माना