Trending News: भारत के 10 और वेटलैंड्स को मिला Ramsar Sites का दर्जा, जानिए इसका महत्व
Ramsar Sites 2022: भारत में अब कुल रामसर साइट्स 64 हो गई हैं. 10 और वेटलैंड्स को इस सूची में शामिल किया गया है. पूरी खबर पढ़िए और जानिए रामसार साइट्स का महत्व क्या होता है.
Ramsar Sites In India: भारत वासियों को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि भारत के 10 और वेटलैंड्स (Wetlands) को रामसर साइट्स का दर्जा मिल गया है. बुधवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि अब भारत के पास चीन की तरह ही अंतरराष्ट्रीय महत्व के कुल 64 वेटलैंड्स हो गए हैं. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत के 10 और आद्रभूमि को रामसर साइट्स की सूची में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि रामसर साइट्स (Ramsar Sites) का उद्देश्य आर्द्रभूमि (Protected Wetlands) के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विकास और रखरखाव करना है, जो वैश्विक जैविक विविधता के संरक्षण और मानव जीवन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है.
किन स्थानों को मिली सूची में जगह?
अब भारत में 64 वेटलैंड्स मौजूद हैं. सूची में शामिल किए गए 10 नए स्थलों में से तमिलनाडु के 6 और गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश तथा ओडिशा का एक-एक स्थल शामिल है. ये वेटलैंड्स देश में 12,50,361 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हैं.
इन्हें मिला वेटलैंड का दर्जा
कोंथनकुलम पक्षी अभयारण्य, मन्नार की खाड़ी समुद्री बायोस्फीयर रिजर्व, वेम्बन्नूर वेटलैंड कॉम्प्लेक्स, वेलोड पक्षी अभयारण्य, वेदान्थंगल पक्षी अभयारण्य, तमिलनाडु में उदयमर्थनपुरम पक्षी अभयारण्य, ओडिशा में सतकोसिया गॉर्ज, गोवा में नंदा झील, कर्नाटक में रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य और मध्य प्रदेश में सिरपुर वेटलैंड.
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने देश में 10 नई वेटलैंड्स को रामसर साइट्स (Ramsar Sites in India) के रूप में मनोनीत होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हर पर्यावरण प्रेमी (Environment Lover) को खुशी होगी कि भारत में 10 और आर्द्रभूमि को रामसर साइट्स के रूप में नामित किया गया है.
क्या है रामसर साइट?
झील संरक्षण के संबंध में ईरान (Iran Ramsar) के रामसर नगर में वर्ष 1971 में एक अंतरराष्ट्रीय संधि हुई. इसमें कुछ मानदंडों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय महत्व की वेटलैंड साइट की सूची संधारित की जाती है. रामसर साइट्स वेटलैंड्स हैं जिनका अपना अंतरराष्ट्रीय महत्व है. किसी झील के रामसर साइट्स घोषित होने पर उसके संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- Shocking Video: लापरवाही की हद! चलती कार से गिर गई मासूम बच्ची, ड्राइवर ने रोककर देखा भी नहीं
ये भी पढ़ें- Watch: क्या आपको भी है Bullet Train का इंतज़ार? रेल मंत्री ने शेयर किया कंस्ट्रक्शन का वीडियो