Video: मुश्किल सी दिखने वाली रंगोली आसानी से बनाता दिखा शख्स, कुछ मिनटों में सीख जाएंगे आप
Viral Video: शारदीय नवरात्र के कारण देवी दुर्गा मां से जुड़े रंगोली के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में एक शख्स बड़ी आसानी से रंगोली बनाते देखा जा रहा है.
Rangoli Viral Video: देशभर में शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) की धूम है. हर शहर, गांव, कस्बे में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा की जा रही है. इस बीच कई राज्यों में लोगों को नवरात्र के शुभ अवसर पर अपने घरों में रंगोली (Rangoli) बनाते हैं. रंगोली बनाने के लिए अलग-अलग रंगों की रेत का इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें रंगोली बनाने में काफी दिक्कत आती है, उनके लिए काफी मुश्किल कामों में से एक है. सोशल मीडिया पर कई रंगोली आर्टिस्ट यूजर्स की मदद करते देखे जा रहे हैं. सामने आए वीडियो को देख समझा जा सकता है कि कई मुश्किल और खूबसूरत रंगोली भी बड़ी ही आसानी से बनाई जा सकती है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही एक क्लिप में रंगोली आर्टिस्ट पवन राठौर को देखा जा रहा है, जो बड़ी ही सफाई से एक थाल पर अलग-अलग रंगों की बालू का इस्तेमाल कर रंगोली बनाते देखे जा रहे हैं. पवन राठौर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए ऐसे कई रंगोली मेकिंग के वीडियो तेजी से वायरल हुए. जिनमें वह यूजर्स को आसानी से बेहतरीन रंगोली बनाते देखे गए हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों देवी दुर्गा मां के रंगोली (Rangoli) बनाने के वीडियो को तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. रंगोली आर्टिस्ट को पीपल के पत्ते से लेकर थाल और जमीन पर बेहरतीन रंगोली बनाते देखा जा रहा है. यूजर्स इन वीडियो को तेजी से आपस में शेयर कर रंगोली आर्टिस्ट की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: शिकार करने पेड़ पर चढ़ा टाइगर, बंदर ने खेला ऐसा खेल शिकारी हो गया चारों खाने चित्त
Viral Video: झरने किनारे प्रपोज करना लड़के को पड़ा भारी, किस्मत ऐसी पलटी कि पैर पटकता रह गया कपल