रणथम्भौर नेशनल पार्क में बाघिन मां-बेटी के बीच हुआ संघर्ष, Viral Video में देखिए किसकी हुई जीत
रणथम्भौर नेशनल पार्क के मंडूक क्षेत्र में बाघिन मां-बेटी के बीच जमकर संघर्ष हुआ. रणथम्भौर के जोन 3 में बाघिन एरोहेड व उसकी बेटी रिद्धि के हुई इस वर्चस्व की लड़ाई के दौरान यह वीडियो सामने आया. इस संघर्ष में मां एरोहेड से बेटी रिद्धि को शिकस्त मिली और वह मैदान छोड़कर भाग खड़ी हुई.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो दो बाघिन का है. इस वीडियो में दो बाघिनें लड़ाई करते हुई दिखाई दे रही हैं. खास बात ये है कि इन दोनों बाघिनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता का है. बाघिन मां का नाम एरोहेड और बेटी का नाम रिद्धि है. ये वीडियो रणथ्मभौर नेशनल पार्क के मंडूक का है. इस वीडियो को चंद्रभाल सिंह नाम के शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया है.
रणथम्भौर नेशनल पार्क के मंडूक क्षेत्र में बाघिन मां-बेटी के बीच जमकर संघर्ष हुआ. रणथम्भौर के जोन 3 में बाघिन एरोहेड व उसकी बेटी रिद्धि के हुई इस वर्चस्व की लड़ाई के दौरान यह वीडियो सामने आया. इस संघर्ष में मां एरोहेड से बेटी रिद्धि को शिकस्त मिली और वह मैदान छोड़कर भाग खड़ी हुई.
यहां देखिए बाघिनों के संघर्ष का वीडियो-
View this post on Instagram
⠀
बता दें कि रणथम्भौर नेशनल पार्क में घूमने और भोजन की जगह की लेकर बाघिनों के बीच टकराव-संघर्ष होना कोई नई बात नहीं है. एरोहेड और रिद्धि के बीच इससे पहले भी दो बार संघर्ष हो चुका है, जिनके वीडियो और तस्वीरें पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. शनिवार की सुबह मंडूक क्षेत्र में तीसरी बार दोनों के बीच संघर्ष देखने को मिला.
पहले भी आए हैं ऐसे वीडियो
कुछ वक्त पहले भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से दो बाघों की लड़ाई का वीडियो शेयर किया है. हालांकि ये वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर कर्नाटक वन विभाग ने जारी किया था. मगर सुसांता नंदा के शेयर करने के साथ लोगों के बीच वीडियो एक बार सनसनी मचाने लगा.
यहां देखिए दो बाघों की लड़ाई का वीडियो-
If the human relationship in this world were as strong as this fence???? Wild tiger fights with a safari tiger at Bannerghatta, Karnataka. pic.twitter.com/gT5tCOX4Yk
— Susanta Nanda (@susantananda3) August 5, 2020
वीडियो में दो बाघों को बढ़ते, कूदते और एक दूसरे पर गुर्राते हुए देखा जा सकता है. बाड़ से दोनों एक दूसरे पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. 45 सेकंड का क्लिप साझा करते हुए सुसांता नंदा ने बाड़ की ताकत के महत्व को उजागर किया. उन्होंने पूछा, "क्या इस दुनिया में मानवीय संबंध बाड़ के समान मजबूत थे."
ये भी पढ़ें-
Bharat Bandh: जानिए 'भारत बंद' का कितने दलों ने किया समर्थन, क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद
Farmers' protest: किसानों का 'भारत बंद' आज, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें