बॉलीवुड की महान सिंगर लता मंगेशर का सुपरहिट सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल को आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते देखा जा सकता है. इन दिनों उन्हें ज्यादातर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे गानों को गाते देखा जा सकता है. अब उन्हें हाल ही में बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ देखा जा रहा है. 


बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम को सोशल मीडिया पर अच्छी खासी संख्या में यूजर्स फॉलो करते हैं. हाल ही में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल के साथ बंगाली सॉन्ग गाते देखे जा रहे हैं. जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है. दरअसल यह वीडियो बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के रिकॉर्डिंग सत्र का है, जिसमें दोनों को बंगाली सॉन्ग 'तुमी चारा अमी' को रिकॉर्ड करते देखा जा रहा है.



बीते साल नवंबर महीने में बांग्लादेश में एक लोकप्रिय शख्सियत रखने वाले हीरो अलोम ने अपने फेसबुक हैंडल के जरिए रानू मंडल को सहयोग की घोषणा की थी. जिसके बाद अब उनका यह वीडियो सामने आया है, वायरल हो रही क्लिप में रानू कुछ सवालों के जवाब देती दिखाई दे रही है. खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4 लाख व्यूज मिल गए हैं.


बता दें कि रानू मंडल को करीब दो साल पहले राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशर का सुपरहिट सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' है गाते देखा गया था. इस गाने के बाद रानू रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं और हर जगह उनके चर्चे हो रहे थे. इसके बाद रानू को कई शोज़ में भी देखा गया, फेमस सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उनसे गाना तक रिकॉर्ड करवाया था. जिसके बाद धीरे-धीरे रानू के व्यवहार के चलते उनकी आलोचना भी होने लगी और वो सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होने लगीं.


इसे भी पढ़ेंः
हवा में स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, एक सेकेंड में हो गया बुरा हाल


Steam Loco 794B: 105 साल पुराना स्टीम इंजन फिर पटरी पर दौड़ा, रेलवे ने पुरानी यादों का किया ताजा