Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों बंगाली सॉन्ग कच्चा बादाम (Bengali Song Kacha Badam) तेजी से ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स इस पर तेजी से रील्स और वीडियो बनाकर शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. कच्चा बादाम सॉन्ग को ओरिजनली सबसे पहले पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने गाया था. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से सुर्खियां बटोरने लगा है.
इसके बाद अब इसमें सुर का एक और तड़का लगता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर एक समय अपने गाने से तहलका मचाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) ने इसे अपने अंदाज में गाया है. जिसे लेकर वह भले ही सुर्खियां न बटोर पाई हों लेकिन सोशल मीडिया पर अन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है. कुछ समय पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के वायरल हुए बच्चे 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो का सॉन्ग भी गाया था. जिसे लेकर भी वह ट्रोल हुई थी.
फिलहाल सामने आए वीडियो में रानू मंडल को गाने में पूरी तरह मगन होकर गाते देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी निकल पड़ी है. वहीं कई यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर भी लिया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकतरीबन 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि 'ये क्या है?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'बार-बार गलती नहीं होगी हिमेश रेशमिया से.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'ओम शांति बादाम.'
आपको बता दें कि रानू मंडल सबसे पहले राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लाता मंगेशक के मशहूर गाने एक प्यार का नगमा है को गाते दिखीं थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था और उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. रानू ने जैसे रातों-रात सुर्खियां बटोर ली थीं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे उनकी आवाज और उनके गाने की वाह-वाह करते नहीं थक रहे थे. जिसके बाद उन्हें एक रियलिटी शो में भी आमंत्रित किया गया था. वहीं, सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया.