Ranu Mondal says Himesh Reshammiya promised a flat in Mumbai: रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल ने हाल ही में एक यूट्यूबर के साथ बातचीत में खुलासा किया कि हिमेश रेशमिया ने उन्हें मुंबई में एक फ्लैट देने का वादा किया था. बता दें कि अगस्त 2019 में पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर फिल्म शोर का गाना- 'एक प्यार का नगमा है' गाते हुए रानू मंडल का वीडियो वायरल हुआ था.
हिमेश रेशमिया ने दिया बॉलीवुड में गाने का मौका
इसके बाद हिमेश रेशमिया ही वो शख्स थे, जिन्होंने रानू मंडल की बॉलीवुड में एंट्री कराई. दरअसल, 'एक प्यार का नगमा है' गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रानू मंडल को मुंबई में एक रियलिटी शो में बुलाया गया था. हिमेश रेशमिया शो में जज थे, उन्हें रानू मंडल का गाना बहुत पसंद आया था. इसके बाद उन्होंने रानू को अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गाना गाने के लिए कहा. इसके बाद रानू मंडल ने तेरी मेरी कहानी, आशिकी में तेरी 2.0 और आदत जैसे कुछ गानों में अपनी आवाज दी है.
"हिमेश जी ने बोला था, फ्लैट लेके रखेंगे"
अब यूट्यूबर तोतन घोष ने रानू मंडल का इंटरव्यू लिया. इस दौरान कई बातें हुई. लेकिन, जब तोतन घोष ने रानू मंडल से पूछा कि "मुंबई में आपका क्या है?" इसके जवाब में रानू मंडल ने कहा, "हिमेश जी ने बोला था, फ्लैट लेके रखेंगे." रानू ने कहा, "क्योंकि जब भी वहा बुलाते है, 2-3 दिन के लिए वहा पर ठहरना पड़ता है. तो फिर घड़ी-घड़ी वहां जाकर फिर 2-3 दिन में यहां वापस आना पड़ता है. इस हिसाब ने उन्होंने बोला था कि वहां पर फ्लैट देंगे और वहां रह के शूटिंग या गाना कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें:-