जब भी बात आती है बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर की तो सलमान शाहरुख के साथ सिर्फ रणवीर सिंह का नाम लिया जाता है. रणवीर सिंह बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं. ऐसे में वो किसी पहचान और परिचय के मोहताज नहीं हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो कि काफी पुराना है. यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो तब का है जब रणवीर सिंह पुणे स्थित दादा साहब फाल्के अकादमी में ऑडिशन के लिए गए थे. बतौर लीड एक्टर रणवीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात से की थी.
काफी यंग दिख रहे हैं रणवीर सिंह
दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रणवीर सिंह पुणे स्थित दादा साहेब फाल्के फिल्म अकादमी में अपनी ऑडिशन दे रहे हैं. यह उस वक्त की बात है जब रणवीर सिंह मुंबई में अपनी एक्टिंग क्लास ले रहे थे. वायरल वीडियो में रणवीर सिंह काफी ज्यादा यंग दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लू कलर की चेक्स वाली शर्ट पहनी हुई है. इसके साथ रणवीर ने डेनिम जींस पहनी हुई है, और वो ऑडिशन देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
देखें वीडियो
वीडियो को dadasaheb_phalke_filminstitute नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 76 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया...रणवीर सिंह का मुंबई में पहला ऑडिशन. रणवीर सिंह बॉलीवुड के उन चंद एक्टर्स में से हैं जिन्होंने बहुत कम वक्त में ही ख्याति और फेम हासिल कर लिया. रणवीर ने अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के बाद एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं, जिनमें पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, राम लीला, गुंडे जैसी फिल्में शामिल हैं. रणवीर सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी की है. फिल्हाल दीपिका प्रेगनेंट हैं और यह जोड़ा जल्द ही अपने आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: जयपुर का नटवरलाल... विदेशी महिला को 6 करोड़ में बेच दी 300 रुपये की ज्वेलरी, हर कोई हैरान