Black Tiger Spotted In Odisha: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 'दुर्लभ' बाघ (Tiger) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं. हमें पूरा यकीन है आपने भी ऐसा बाघ शायद ही पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसंता नंदा ने शेयर किया है.
आईएफएस अधिकारी सुसंता नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने काले रंग के 'बेहद दुर्लभ' बाघ (Black Tiger) का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. आपको बता दें कि ये बाघ ओडिशा टाइगर रिजर्व में दिखाई दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग का बाघ अपना इलाका चिन्हित कर रहा है.
इस वीडियो आईएफएस अधिकारी प्रवीण कसवां ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेनेटिक म्यूटेशन के कारन उनका रंग काला होता है और इन्हें पहली बार साल 2007 में सिमलीपाल टाइगर रिजर्व में देखा गया था.
अलग-अलग समय पर किया गया दावा
आपको बता दें कि काले बाघों को देखे जाने का दावा 1773 से किया जाता रहा है. 1913 में म्यांमार (Myanmar) में और 1950 में चीन (China) में भी ऐसे ही दावे किए गए. 1993 में दिल्ली के नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री (National Museum Of Natural History Delhi) में जब्त की गई काले बाघ की खाल प्रदर्शित की गई थी, जिसका स्रोत ज्ञात नहीं था.
वायरल हो रहा वीडियो
आईएफएस अधिकारी सुसंता नंदा ने जो वीडियो शेयर किया है वो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 29 जुलाई को शेयर किया गया, जिसे अभी तक 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 2,400 से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Trending: बाइक के साथ अटैच हुई व्हील चेयर, दिव्यांगों के लिए इससे बेहतर इनोवेशन नहीं हो सकता
ये भी पढ़ें- Viral Video: ट्रैफिक पुलिस जवान ने गाया धर्मेंद्र की फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग, सैकड़ों लोगों ने एक साथ किया डांस