हाल ही में न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में लोगों को अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. दरअसल, पार्क में लोगों को बर्फीला उल्लू देखने को मिला जिसके बाद से इसकी खूब चर्चा की जा रही है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसे नज़ारे देश में बहुत कम देखने को मिलती हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बर्फीले उल्लू की खास तस्वीर और वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में इस दुर्लभ पक्षी को देखने की होड़ लग गई. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी, सभी इसकी पहली झलक देखने के लिए जमा हो गए. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे दुर्लभ पक्षी को दशकों बाद देखा गया है. यह अपने आप में अनोखी बात है. इससे पहले साल 1890 में ऐसे ही एक बर्फीले उल्लू को स्पॉट किया गया था.



लोगों के बीच बना चर्चा का विषय 


इस बर्फीले उल्लू को लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है. ट्विटर यूजर्स जमकर इसे शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसे दुर्लभ पक्षी को देखकर बेहद खुशी हुई." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "ये अनोखा है. देखने से यह बर्फीला उल्लू बेहद क्यूट लगता है." एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दुर्लभ बर्फीले उल्लू की तस्वीरें शेयर कर लिखा, " ये दुनिया बेहद खूबसूरत है. यहां आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल जाएगा."



अकेले रहना पसंद करता है यह उल्लू 


न्यूयॉर्क के पार्क एंड रिक्रिएशन विभाग के मुताबिक, यह बर्फीला उल्लू अकेले रहना पसंद करता है. इसके साथ ही ये देखने में बेहद खूबसूरत होता है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पक्षी के हित को देखते हुए उनसे दूरी बनाए रखें. बता दें कि लोग इस खास बर्फीले उल्लू की तस्वीरें लेने के लिए अलग-अलग कैमरे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के बीच यह बर्फीला उल्लू अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें 


National Pension System: अगर बुढ़ापे में आराम की जिंदगी चाहते हैं तो खोलें परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट


Aadhar Card में अब मोबाइल नंबर के लिए नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत, ऐसे होगा काम आसान