Pink Diamond: अंगोला में मिला दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरा, इसकी कीमत का अंदाजा लगाना भी है मुश्किल
Pink Diamond: अंगोला में खनिकों को एक शुद्ध गुलाबी हीरा मिला है. लुकापा डायमंड कंपनी ने निवेशकों को दिए एक बयान में कहा कि यह अब तक मिले सबसे बड़े गुलाबी हीरे में से एक है.
Angola Pink Diamond: अंगोला में खनिकों ने एक दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरे (Pink Diamond) का पता लगाया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह बीते 300 वर्षों में पाया गया अब तक का सबसे बड़ा हीरा है. मिली जानकारी के अनुसार यह 170 कैरेट का गुलाबी हीरा है, जिसे लूलो रोज (Lulo Rose) कहा जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खनिकों ने अंगोला के हीरा समृद्ध पूर्वोत्तर में लुलो खदान में इसकी खोज की. अंगोला और लेसोथो में दो उच्च-मूल्य की खदानों वाली हीरा उत्पादक लुकापा डायमंड कंपनी ने निवेशकों को दिए एक बयान में कहा कि लूलो रोज़ अब तक खोजे गए सबसे बड़े गुलाबी हीरे में से एक है.
'इस ऐतिहासिक खोज का स्वागत करते हैं'
अंगोलन सरकार (Angolan Government) भी लूलो खदान में भागीदार है. सरकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वो टाइप IIa हीरे की 'ऐतिहासिक' खोज का स्वागत करते हैं, जो सबसे बेशकीमती प्रकार का हीरा है. टाइप IIa हीरे पूरी तरह से शुद्ध होते हैं और सभी प्राकृतिक हीरे का एक से दो प्रतिशत बनाते हैं. वे अक्सर रंगहीन होते हैं और प्राकृतिक पत्थरों के दुर्लभ रूपों में से एक हैं.
हीरे को बेचने की प्रक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंगोलन राज्य के स्वामित्व वाली हीरा व्यापार फर्म सोडियम द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय निविदा के माध्यम से हीरा बेचा जाएगा. लूलो रोज़ की असली कीमत का एहसास करने के लिए हीरे को काटना और पॉलिश करना होगा. इससे पहले भी इसी तरह के गुलाबी हीरे ऊंचे दामों पर बेचे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Shocking: शख्स ने स्कूटी पर लगाया गद्दा और लेटकर चलाई स्कूटी, वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे
ये भी पढ़ें- Watch: रूस ने तबाह किया यूक्रेन का एक और गांव, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शेयर किया वीडियो