कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना
रश्मि शार्वी नाम की लड़की ने पॉप स्टार कैमिला कैबेलो के गाने हवाना का कोरोना वायरस वर्जन शेयर किया है.इसके जरिए उन्होंने जरिए कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है.
![कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना Rashmi Shaarvi made corona virus virsion of Camila Cabello Havana Song Anand Mahindra shared the video कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/16173205/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. वहीं खतरनाक वायरस से लोगों को जागरुक करने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पॉप स्टार कैमिला कैबेलो का पॉपुलर सॉन्ग हवाना के कोरोना वर्जन के जरिए इस वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करती नजर आ रही है.
रश्मि शार्वी नाम की लड़की का कोरोना वर्जन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. यहां तक कि जाने माने बिजनसमैन आनंद महिंद्रा ने भी रश्मि के इस गाने को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
A lighter take on Corona2019. ???? There is no need to panic. Stay hydrated and keep yourself hygienic. If you feel any symptoms go see a doctor immediately. Lets hope to beat this spineless intruder soon. Hope the affected people recover soon ???????? #corona #Prayers #rashmishaarvi pic.twitter.com/2SqzbK6fcB
— Rashmi_Shaarvi (@RShaarvi) March 14, 2020
कैमिला कैबेलो के लोकप्रिय गीत "हवाना" के गीत को दोहराते हुए, 1.25 सेकंड के वीडियो में रश्मि शारवी ने कोरोनवायरस से बचने के उपायों के बारे में बताया है. इस गाने की वीडियो को शेयर करने के साथ रश्मि ने कैप्शन में लिखा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. खुद को हाईड्रेटेड और हाईजीन रखें अगर कोरोना का कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
ये भी पढ़ें
Coronavirus को लेकर WHO के डायरेक्टर ने अभिनेत्री दीपिका और प्रियंका से की खास रिक्वेस्ट, दिया सेफ हैंड्स चैलेंज Coronavirus: 15 दिनों के लिए बंद किया जा सकता है इलाहबाद हाइकोर्ट, नोएडा समेत 11 शहरों में मल्टीप्लेक्स और जिम भी बंदट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)