नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. वहीं खतरनाक वायरस से लोगों को जागरुक करने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पॉप स्टार कैमिला कैबेलो का पॉपुलर सॉन्ग हवाना के कोरोना वर्जन के जरिए इस वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करती नजर आ रही है.
रश्मि शार्वी नाम की लड़की का कोरोना वर्जन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. यहां तक कि जाने माने बिजनसमैन आनंद महिंद्रा ने भी रश्मि के इस गाने को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
कैमिला कैबेलो के लोकप्रिय गीत "हवाना" के गीत को दोहराते हुए, 1.25 सेकंड के वीडियो में रश्मि शारवी ने कोरोनवायरस से बचने के उपायों के बारे में बताया है. इस गाने की वीडियो को शेयर करने के साथ रश्मि ने कैप्शन में लिखा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. खुद को हाईड्रेटेड और हाईजीन रखें अगर कोरोना का कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
ये भी पढ़ें
Coronavirus को लेकर WHO के डायरेक्टर ने अभिनेत्री दीपिका और प्रियंका से की खास रिक्वेस्ट, दिया सेफ हैंड्स चैलेंज
Coronavirus: 15 दिनों के लिए बंद किया जा सकता है इलाहबाद हाइकोर्ट, नोएडा समेत 11 शहरों में मल्टीप्लेक्स और जिम भी बंद