Video: चूहों से परेशान शख्स ने भिड़ाई ऐसी तरकीब, भाग खड़ी हुई पूरी मंडली
Viral Rat Trap Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में घर से चूहों की मंडली को भगाने के लिए, एक शख्स को गजब का जुगाड़ लगाते हुए कैप्चर किया गया है, जिसके बाद पूरी फौज नौ दो ग्यारह हो जाती है.
Trending Rat Trapping Trick Video: अकसर देखा गया है लोग अपने घरों और कार्यालय में चूहों से बहुत परेशान रहते हैं. चूहे के होने पर सबसे बड़ी समस्या ये आ जाती है कि वो कभी भी कुछ भी काट देते हैं, चाहे वो कपड़े हों या जरूरी कागजात. ऐसे में सब यही चाहते हैं किसी तरह इनसे निजात पाया जा सके, जिसके लिए लोगों को तरह-तरह के उपकरणों और तरकीबों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. इसी कड़ी में एक शख्स के चूहे भागने के विचित्र जुगाड़ ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
वायरल हो रहे इस जुगाड़ू वीडियो में आप एक शख्स को चूहों को भगाने का नायाब तरीका आजमाते हुए देखेंगे, जिसके बाद सभी चूहे एक एक करके भाग खड़े होते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने चूहों से भरे क्षेत्र को एक तख्ते से कवर कर रखा है और उसमें एक छेद कर दिया है. इस छेद के माध्यम ये शख्स एक कोबरा सांप अंदर छोड़ देता है. जिसके बाद सभी चूहों को दुम-दबाकर भागते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
Smart idea pic.twitter.com/CvvXbYUp9i
— Weird and Terrifying (@weirdterrifying) January 14, 2023
वीडियो देख हैरान हुए लोग
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक-एक करके सभी चूहे बाहर आते रहते हैं और ये शख्स उनको एक बाल्टी में भरता जा रहा है. वैसे प्रैक्टिकली देखा जाए तो ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. सांप पकड़ना तो दूर, लोग तो सांप के नाम से ही डर जाते हैं. ऐसे में ये उपाय सभी के लिए उपयोगी नहीं साबित होता है. हालांकि, वीडियो में चूहों को भागता देख यूजर्स को काफी मजा आता है. ज्यादातर यूजर्स ने जुगाड़ की जमकर तारीफ की है, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनको ये ट्रिक बिलकुल यूजलेस लगी है.
ये भी पढ़ें:
दुल्हन को पंडित जी ने दिया ऐसा धांसू ज्ञान, सुनकर दूल्हे के साथ मेहमान भी हंसने लगे