कुत्ते के साथ छाता शेयर करने पर मिली कर्मचारी को रतन टाटा की प्रशंसा, जानिए क्या है वायरल कहानी
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रतन टाटा ने ताज कर्मचारी के वायरल हो रही तस्वीर शेयर की है. तस्वीर मुंबई की है और भारी बारिश के बीच कर्मचारी ने अपने छाता में कुत्ते को शरण दी थी.
उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई में ताज महल पैलेस के एक कर्मचारी की सराहना की है. कर्मचारी अपने दयालु कार्य के चलते रातों रात सोशल मीडिया का स्टार बन गया था. सोशल मीडिया पर कर्मचारी की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उसे एक आवारा कुत्ते को बारिश से बचाने की खातिर छाता शेयर करते हुए देखा गया था. उसकी तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा वायरल हुई की रतन टाटा की नजरों से नहीं बच सकी.
एक बार फिर रतन टाटा की सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस सप्ताह ताज महल पैलेस का कर्मचारी मुंबई में एक कॉफी दुकान के सामने खड़ा था. अचानक तेज बारिश होने लगी, इस बीच उसने एक बड़ा छाता निकाला और उसमें एक आवारा कुत्ते को पनाह दी. तस्वीर में कुत्ते को सड़क पर उसके पैरों के पास बैठे हुए देखा जा सकता है. रतन टाटा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आवारा जानवरों को इस मानसून में राहत. ताज के इस कर्मचारी की दयालुता अपनी छतरी साझा करने के लिए एक आवारा के साथ पर्याप्त थी जबकि भारी बारिश हो रही थी. दिल को छू लेनेवाला पल मुंबई की व्यस्त सड़क पर कैद हुआ है. पहल इन आवारा जानवरों के लिए एक लंबा रास्ता तय करने जैसा है."
आवारा कुत्ते को कर्मी के शरण देने पर टाटा ने की प्रशंसा
रतन टाटा का तारीफ भरा पोस्ट सामने आने के बाद लोग उनकी विनम्रता के कसीदे पढ़ने लगे. सोशल मीडिया पर रतन टाटा को 'सुनहरे दिल वाला आदमी' बताया जाने लगा. वास्तव में तस्वीर को लाखों की संख्या में लाइक्स मिले हैं. आपको बता दें कि ताज महल पैलेस टाटा ग्रुप का हिस्सा है. इससे पहले भी रतन टाटा की अपने कर्मचारी के लिए हमदर्दी का चर्चा का विषय बन चुकी है. उद्योगपति अपने पूर्व कर्मचारी के बीमार होने पर पुणे पहुंच गए थे.
क्यों आपके बच्चे फूलगोभी और ब्रोकोली को करते हैं नापसंद? जानिए वैज्ञानिक कारण
क्या कोविड-19 की वैक्सीन आपके पार्टनर को बना देगी नपुंसक? जानिए यह हकीकत है या फर्जी दावा