Watch: बिना सिक्योरिटी नैनो कार से ताज होटल पहुंचे रतन टाटा, सादगी से जीता दिल
Trending News: देश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा ने अपनी सादगी से सभी का दिल एक बार फिर जीता है. हाल ही में उन्हें सफेद रंग की नैनो कार से ताज होटल में पहुंचते देखा गया है.
Trending News: टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा निस्संदेह भारत के सबसे प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने टाटा नैनो में ताज होटल पहुंच एक बार फिर इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है. टाटा की नैनो कार को गरीबों वाली कार कहा जाता है. जिसे साल 2008 में लॉन्च किया गया था और यह कार भारत के कई मिडिल क्लास परिवार के कार के सपनों को पूरा करती थी.
फिलहाल रतन टाटा को ताज होटल में सफेद रंग की नैनो कार में देखा गया है, जिस दौरान उनके साथ किसी तरह की सिक्योरिटी और बॉडी गार्ड को भी नहीं देखा गया. उनकी इस सिम्पलिसिटी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनका यह वीडियो मुंबई के सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि 'आज हमारे बाबा खान ने ताज होटल के एंट्रेंस पर लिजेंड को देखा, बाबा कहते हैं कि वह उनकी सादगी से चकित थे क्योंकि उनके पास कोई बॉडी गार्ड नहीं था, बस होटल के कर्मचारी थे जो उन्हें अपने छोटे टाटा नैनो में अंदर ले गए थे'. वीडियो को 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ ही लाखों व्यूज मिल गए हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही रतन टाटा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर नोट लिखा था कि टाटा नैनो उनके लिए क्या मायने रखती है. एक मार्मिक और विस्तृत कैप्शन में, उन्होंने कहा कि नैनो कार हमेशा से हमारे सभी लोगों के लिए थी." इस दौरान उन्होंने नैनो के लॉन्च के दौरान की एक तस्वीर को भी शेयर किया था.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: दो बस की हुई आपस में भीषण टक्कर, अपनी जगह से उछलकर दूसरी तरफ जा गिरा ड्राइवर, कई लोग घायल
Viral Video: जल्दबाजी में कार से बाहर निकली महिला, अचानक से आगे बढ़ने लगी गाड़ी, उठाना पड़ा नुकसान