देश के जाने माने उद्योगपति और दिल खोलकर दान देने वाले रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात इंतकाल हो गया. टाटा ग्रुप के मालिक ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली और वो 86 साल के थे. ऐसे में जिसने भी उनकी मौत की खबर सुनी वो हैरान रह गया. अलग-अलग तरह से देश और दुनिया के कोनों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कहीं गरबा बीच में ही रोक दिया गया तो कहीं लाइव कॉन्सर्ट को रोक कर उन्हें भीगी आंखों से याद किया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.


रतन टाटा के लिए दिलजीत सिंह ने रोका लाइव कॉन्सर्ट


रतन टाटा की मौत की खबर सुनकर देश के जाने माने सिंगर दिलजीत सिंह ने जर्मनी में अपने कॉन्सर्ट के दौरान रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने अपने पूरे जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है और उन्होंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोला. उन्होंने कहा, 'हमें उनसे सीखना चाहिए. दिलजीत सिंह जर्मनी में लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें रतन टाटा के निधन की खबर लगी और उन्होंने अपना लाइव कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया.






यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो


गरबा रुकवाकर दी श्रद्धांजलि


इसके अलावा कई जगहों पर लाइव गरबा रोक कर रतन टाटा को श्रद्धांजली दी. सोशल मीडिया वायरल वीडियो में लाइव गरबा खेलते हुए आयोजकों ने बीच में प्रोग्राम रुकवाकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया.. इस गरबा रात का मुख्य आकर्षण, आदरणीय रतन टाटा सर को उनके निधन पर, जो कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर था, श्रद्धांजलि देना था. हमें पूरी उम्मीद है कि उनकी आत्मा को शांति मिलेगी, खासकर ऐसे पवित्र दिन पर. इसके अलावा मुकेश अंबानी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया.






यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी


यूजर्स भी हुए भावुक


वीडियो को सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म से शेयर किए जाने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. यूजर्स ने कहां कि देश ने एक अनमोल रतन खो दिया है. इसके अलावा कई सारे यूजर्स ने रतन टाटा की सादगी की मिसाल दी और उन्हें लीजेंड कहकर पुकारा. रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग भी कई जगह से उठ रही है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते