सांपों के जहरीले होने के कारण कोई भी उन्हें पसंद नहीं करता है. दुनियाभर में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो उन्हें पालते देखे जाते हैं. हालांकि जहर के कारण ज्यादातर लोग सांप से दूरी बनाकर रहना पसंद करते हैं, वहीं सांप हमारे आस-पास पार्क में पेड़ पौधों के बीच अक्सर पाए जाते हैं. जिसे देख हर कोई डर जाता है.
अक्सर देखा गया है कि सांप रात के समय अपने शिकार पर निकलते हैं और चूहों को आसानी से अपना शिकार बनाते हैं. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दो चूहों और एक मेंढक को सांप की सवारी करते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी दंग रह गए हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि इलाके में तुफान आने के कारण हुई बारिश से एक सांप, दो चूहे और एक मेंढक एक कंटेनर में फंस जाते हैं. इस दौरान आसानी से चूहे और मेंढक को अपना शिकार बना सकने वाले सांप को उन्हें बचाते देखा जा रहा है. कंटेनर के अंदर पानी भरा होने के कारण पानी में डूबने से चूहों की मौत हो सकती थी.
फिलहाल वीडियो में देखा जा रहा है कि सांप ने खुद की पीठ के ऊपर सवारी कर उन्हें मरने से बचा लिया. वीडियो को शेयर करने के साथ बताया जा रहा है कि एक शख्स ने बाद में सभी का आसानी से रेस्क्यू कर दिया था. जिसमें सभी सुरक्षित बच गए थे. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे कई यूजर्स ने लाइक करने के साथ ही शेयर भी किया है.
इसे भी पढ़ेंः
बर्फ के चादर से ढकी पहाड़ों पर दौड़ती बकरी, रफ्तार देख रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल
लड़की ने दोस्त के साथ किया ऐसा प्रैंक, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट