Trending Ravan Video: पिछले दिनों देशभर में दशहरे (Vijaydashmi) की धूम रही और जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान नाटकों में हिस्सा ले रहे अपने-अपने पात्रों में सजे धजे लोग अपने-अपने किरदारों से बाहर निकलकर कुछ अनोखा करते नजर आए. ऐसा ही एक वीडियो रावण का वायरल हो रहा है जिसे मंच पर पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते देखा गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में रामलीला (Viral Ramlila Video) के पात्रों को उनकी वेशभूषा में एक पंजाबी गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है. वहीं रावण को भांगड़ा सीक्वेंस पर जमकर डांस करते देखा गया है. उनके पास एक बंदूक भी है जिसे डांस के दौरान नीचे रख देते हैं और वहां मौजूद दर्शक उनको चीयर्स करते नजर आते हैं. रावण के साथ उनके साथ के अन्य किरदार भी मंच पर डांस करते दिखाई देते हैं.
वीडियो देखिए:
पुराना वीडियो हुआ फिर से वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स का मनोरंजन करते हुए रावण के डांस ये पुराना वीडियो फेस्टिवल सीजन (Festival Season) में ट्विटर पर फिर से सामने आया है. 30 सेकंड की इस वायरल क्लिप में आपने पंजाब में किसी जगह हो रही रामलीला (Ramleela) के दौरान रावण के कपड़े पहने एक आदमी को पंजाबी गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल (Viral Video) हो गया है और बहुत ट्रेंड भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: दादा पोती का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखिए
Wrong Side ड्राइविंग कर रहा था शख्स, पुलिस ने रोका तो बाइक में लगा दी आग, Video वायरल