Watch: हार्डी संधू के Bijlee Bijlee गाने पर 'दादी' ने किया धमाकेदार डांस, Viral हो रहा है ये VIDEO
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर 63 वर्षीय रवि बाला शर्मा काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हार्डी संधू के सॉन्ग बिजली-बिजली पर डांस कर रही हैं.
![Watch: हार्डी संधू के Bijlee Bijlee गाने पर 'दादी' ने किया धमाकेदार डांस, Viral हो रहा है ये VIDEO Ravi Bala Sharma did a scintillating dance on Hardy Sandhu Bijlee Bijlee song Watch: हार्डी संधू के Bijlee Bijlee गाने पर 'दादी' ने किया धमाकेदार डांस, Viral हो रहा है ये VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/85c47d1ae24d76805ad8446207c3d77d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर हार्डी संधू का सॉन्ग बिजली-बिजली बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसका फायदा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कई लोग उठा रहे हैं. बीते दिनों ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने हार्डी संधू के सॉन्ग बिजली-बिजली पर डांसिंग मूव्स दिखाए हैं. वहीं अब एक 63 वर्षीय दादी को भी हार्डी संधू के सॉन्ग पर बेहद धमाकेदार डांस मूव्स में देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
सोशल मीडिया पर 63 वर्षीय रवि बाला शर्मा का डांस देखते ही बन रहा है. इस डांस में दादी के डांसिंग मूव्स के साथ ही यूजर उनके एनर्जी लेवल को देख कर काफी हैरान हो रहे हैं. वायरल क्लिप में देसी दादी को हार्डी संधू के ट्रेंडिंग गाने पर जमकर थिरकते देखा जा सकता है. गाने की धुन पर थिरकती हुई दादी के चेहरे पर दिख रही प्यारी मुस्कान से सोशल मीडिया पर सभी उनके कायल हो गए हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वीडियो को तकरीबन 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 10 हजार से ज्यादा लाइक भी मिले हैं. रवि बाला के परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें रियल लाइफ सिंडरेला बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स उनके डांस मूव्स से इतने प्रभावित हुए कि इनकी डांस वीडियो पर लव रिएक्शन के साथ ही फायर इमोजी सेंड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: फलों की टोकरी बिखर गई सड़क पर, इसके बाद जो हुआ वो दिल छू लेगा आपका!
बता दें कि इससे पहले भी रवि बाला के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है. इससे पहले उन्हें अक्षय कुमार और सारा अली खान की आने वाली फिल्म अतरंगी रे के सॉन्ग ‘चका चक’ पर बेहतरीन डांस करते देखा गया है. वह हूबहू सारा अली खान जैसा स्टेप डांस वीडियो में करती नजर आती हैं. डांस के दौरान वह चेहरे के एक्सप्रेशन का भी पूरा ध्यान रखती हैं.
इसे भी पढ़ेंः Trending News: बच्चे को अपना फोन देना पिता को पड़ गया भारी, एक झटके में उड़ गए 92 हजार रुपये!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)