Ravi Shastri Viral Video: भारत के 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री क्रिकेट की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है. भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रह चुके रवि शास्त्री का डंका कमेंट्री की दुनिया में खूब बजता है. रवि शास्त्री अपनी कमेंट्री और अपनी क्रिकेटिंग स्किल के अलावा अपने बेबाकपने के लिए भी खूब जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जहां रवि शास्त्री किसी मुद्दे को लेकर कुछ कह देते हैं. और वह बड़े ही बेबाक तरीके से अपनी राय देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
अमृता सिंह के बारे में बोले रवि शास्त्री
रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के स्टार हुआ करते थे. तो उन दिनों बॉलीवुड की उम्र थी स्टार थी अमृता सिंह. अमृता सिंह जो सैफ अली खान की पहली वाइफ भी रह चुकी हैं. वह एक जमाने में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. अब इस बात की तस्दीक खुद रवि शास्त्री ने कर दी है. सोशल मीडिया पर 1992 का रवि शास्त्री का एक इंटरव्यू का हिस्सा इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अमृता सिंह के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
रवि शास्त्री कहते हैं 'जब मैं मेरी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला.' इसके बाद इंटरव्यूअर उनसे पूछते हैं 'कौनसी गर्लफ्रेंड?' इसके बाद रवि शास्त्री कहते हैं 'अमृता है नाम'.उसके बाद इंटरव्यूअर कहते 'अमृता सिंह?' फिर रवि शास्त्री कहते हैं 'हां वही नाम वाली है देखा होगा पिक्चर.' जब मैं उनसे पहली बार मिला तो पहले दस मिनट में मैंने एक शब्द भी नहीं कहा मुझे पता था मैं लड़कियों से काफी शाय था. लेकिन इतना भी नहीं पता कि एक दिन ऐसा आएगा कि मुझे चांस ही नहीं मिलेगा. पहली 10 मिनट वह ही बोलती रहीं. यह मेरे लिए काफी शर्मिंदा करने वाला पल थे.'
इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
रवि शास्त्री और अमृता सिंह के बीच रिश्ता टूटने की वजह काफी अजीब थी. दरअसल रवि शास्त्री ने अमृता सिंह के सामने एक शर्त रखी थी. उन्होंने अमृता सिंह से कहा था की शादी के बाद उन्हें फिल्में छोड़नी होंगी. हालांकि अमृता सिंह ने उनकी यह शर्त नहीं मानी और अपने फ़िल्मी करियर को चुनते हुए उन्होंने रवि शास्त्री को ही छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: जी ललचाए रहा न जाए: समंदर में मिला शैंपेन भरा शिप, पर नहीं दी जा रही पीने की इजाजत