Video: ऑफिस से बहाना बनाकर मैच देखने पहुंची RCB फैन, लेकिन कैमरामैन ने बिगाड़ दिया पूरा खेल, फिर जो हुआ...
Viral Video: आरसीबी और लखनऊ के मैच के दौरान आरसीबी फैन ऑफिस से बहना बनाकर मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं थी. लखनऊ के बैट्समैन का कैच छूटने पर वह मायूस नजर आई. इसी बीच कैमरा मैन ने उस पर फोकस कर दिया..
![Video: ऑफिस से बहाना बनाकर मैच देखने पहुंची RCB फैन, लेकिन कैमरामैन ने बिगाड़ दिया पूरा खेल, फिर जो हुआ... RCB fan took emergency leave from office and spotted on tv during rcb vs lsg ipl match her manager replied watch video Video: ऑफिस से बहाना बनाकर मैच देखने पहुंची RCB फैन, लेकिन कैमरामैन ने बिगाड़ दिया पूरा खेल, फिर जो हुआ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/d896c1b599f2a5c8ccab772e704788a81712629672912208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB Fan Viral Video: भारत में आईपीएल शुरू होने के बाद से क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच काफी बढ़ गया है. अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच रहे हैं. इसी बीच आरसीबी की एक फैन का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कैमरे में नजर आ रही है. लड़की ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि वह ऑफिस से बॉस को फैमिली इमजेंसी बोलकर जल्दी निकली थी. लेकिन मैच के दौरान कैमरामैन ने उसपर फोकस कर दिया है और फिर जो हुआ वो बेहद मजेदार था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी और लखनऊ के मैच के दौरान आरसीबी फैन मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं थी. लखनऊ के बैट्समैन का कैच छूटने पर वह मायूस नजर आई. इसी बीच कैमरा मैन ने उस पर फोकस किया और वह टीवी स्क्रीन पर नजर आ गई. इंस्टाग्राम यूजर mishraji_ki_bitiya ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर कर उसने बताया कि मैनेजर ने उसे टीवी पर देख लिया, जिसके बाद उसकी चैट पर बातचीत भी हुई. मैनेजर ने कहा, "आरसीबी की हार से आप निराश तो हुई होंगी. मैंने आपको टीवी पर देखा और पहचान लिया. शायद मैच देखने के लिए ही आपने जल्दी छुट्टी ले ली थी."
View this post on Instagram
कई यूजर्स ने दिया रिएक्शन
वायरल हो रही इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आरसीबी फैंस को एक दिन खुश होने की वजह जरूर मिलेगी." एक और यूजर ने लिखा, "बॉस का उसकी लाइफ से कोई मतलब नहीं होना चाहिए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "कैमरा मैन ने बिगाड़ दिया पूरा खेल."
ये भी पढ़ें-
Video: 'भूखा नहीं जाने दूंगी...', खाना खत्म हुआ तो ग्राहक के लिए फिर बनाने लगी महिला, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)