खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
Real Life Vampire Story: अमेरिका में हेली नाम की महिला खुदको रियल लाइफ वैंपायर कहती है. वह वैंपायर की तरह ही रहती है. उसके दांत भी किसी पिशाचनी की तरह बाहर की ओर निकले है.
Real Life Vampire Story: आपने वैंपायर के बारे में बचपन में पढ़ा होगा, खूब सारी फिल्में देखी होगी. लेकिन क्या आपने रियल लाइफ के वैंपायर भी देखें हैं. शायद नहीं देखे होंगे और ना ही शायद आपने सुना होगा कि दुनिया में असल में भी कहीं कोई वैंपायर या कोई पिशाच रहता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कपल काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें पत्नी अपने आप को वैंपायर यानी पिशाचिनी रहती है. इतना ही नहीं उसे एक बार देखने के बाद आप भी वैंपायर ही समझेंगे. इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि जब उसकी ऊर्जा कम होने लगती है तो वह अपने पति के साथ क्या करती है. जिससे उसे एनर्जी मिलती है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है असल जिंदगी की पिशाचिनी की कहानी.
अमेरिकन महिला जो खुद को पिशाचनी कहती है
भले दुनिया में अब तक असली वैंपायर असली पिशाच होने के सबूत न मिले हों. लेकिन अमेरिका में एक महिला ऐसी है. जो खुद को रियल लाइफ वैंपायर रहती है. महिला के दांत भी किसी असली पिशाच की तरह ही दिखाई देते हैं. तो वही महिला बताती है कि वह धूप में जाते ही कमजोर हो जाती है उसे ताकत कम होती महसूस होने लगती है. अमेरिका की इस महिला का नाम हेली है. जिसने हाल ही में अपने काफी पुराने बॉयफ्रेंड जीन से शादी से की है.
यह भी पढ़ें: Viral News: ऐसा पार्सल तो जान निकाल देगा! इलेक्ट्रॉनिक आइटम के डिलीवरी बॉक्स में निकली डेडबॉडी
खून पीने से नहीं ऐसे मिलती है ताकत
खुद को रियल लाइफ वैंपायर कहने वाली हेली बताती हैं कि वह धूप में निकलने के बाद कमजोर महसूस करने लगती है. और उसकी त्वचा जलने लगती है. इससे उसकी एनर्जी कम हो जाती है. तो वह अपने पति से एनर्जी लेती है. वैंपायर के बारे में कहा जाता है कि वह लोगों का खून चूस कर अपनी ताकत बढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी के 44 साल बाद तीन करोड़ रुपये देकर तलाक ले रहा शख्स, बेच दी जमीन
हालांकि हेली के मामले में ऐसा नहीं है वह ताकत बढ़ाने के लिए अपने पति का खून नहीं चूसती बल्कि उसके उसे अपने सामने बिठाती है. इस तरह उसे एनर्जी मिलती है. शादी से पहले भी हेली के पति उसे इसी तरह से एनर्जी देते हैं. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल ने हेली की कहानी दिखाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह काफी वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: काश! अतुल सुभाष ने आजमाई होती यह ट्रिक... बीवी ने गुजारा भत्ता मांगा तो 80 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा पति