Trending Video: सीरिया में करीब 15 सालों के गृह युद्ध ने विराम ले लिया है. इस्लामिक विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के हाथ सत्ता आ गई है. गुट के विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा करके अपना झंडा वहां गाड़ दिया है. इस बीच सीरिया से खौफनाक वीडियो निकल कर आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जहां एक और जीत के जश्न में अल्लाहु अकबर के नारे लग रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर कत्ले आम की तस्वीरें सामने आ रही हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी.
सीरिया से सामने आया कत्लेआम का खौफनाक वीडियो!
सीरिया के मुख्य शहरों पर कब्जा करने के बाद अब हयात तहरीर अल शाम ने राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर ही लिया. यहां सेना की और से ऐलान हुआ है कि अब राष्ट्रपति बशर अल असद का शासन खत्म हो गया है. खबरे हैं कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद राजधानी दमिश्क छोड़कर परिवार समेत फरार हो चुके हैं. ऐसे में सड़कों पर बशर अल असद के गुट के लोगों को विद्रोही उनके टैंकों से निकाल कर मार रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्रोही गुट के लोग एक टैंकर पर चढ़कर उसमें से एक शख्स को निकाल कर मुंह पर लातें मार रहे हैं. सड़कों पर खुलेआम कत्ल करने के बाद सीरिया की मस्जिदों में जीत की खुशी में अल्लाहुअकबर के नारे लगते दिख रहे हैं.
मस्जिदों मे लगे अल्लाहु अकबर के नारे
वायरल हो रहा वीडियो दमिश्क की मस्जिद खालिद बिन वलीद का है, जहां पर विद्रोही गुट के लोग जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. जीत की खुशी में वो अल्लाहु अकबर के नारे लगाते दिख रहे हैं. एक दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स सीरिया को बांग्लादेश और अफगानिस्तान से जोड़ रहे हैं. अफगानिस्तान में भी तालिबान ने विद्रोह करके सत्ताधारी सरकार को उखाड़ फेंका था, जिसके बाद वहां तालिबानी हुकूमत काबिज हो गई थी.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है. कत्लेआम के वीडियो शेयर कर लोग इसे आंख और सीने को ठंडक देने वाला नजारा बता रहे हैं. इसके बाद यूजर्स ने भी कमेंट्स में तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा...अल्हमदुलिल्लाह हम आजाद हो गए. एक और यूजर ने लिखा...अभी हयात वालों का मुकाबला हुसैन वालों से होना बाकी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अफगानिस्तान की तरह इस्लामिक हुकूमत आ गई है, अब क्या होगा.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग