कचरे को रिसाइकल करके ऐसे बनता है कागज...! Video देख होगी हैरानी
Viral Video: बेकार सामग्री को कागज की ताजा शीट में रिसाइकल किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे बिजनेस टायकून हर्ष गोयनका ने शेयर किया है.
![कचरे को रिसाइकल करके ऐसे बनता है कागज...! Video देख होगी हैरानी recycling waste into sheets of paper Harsh Goenka Viral video कचरे को रिसाइकल करके ऐसे बनता है कागज...! Video देख होगी हैरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/07743eea19d7fce15cf57be78234b8c31683198460834452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Waste Material Recycle Video: हर्ष गोयनका ने ट्विटर कर एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कागज की बढ़िया और फ्रेश शीट बनाने के लिए कैसे कचरे को रिसाइकल किया जाता है. ये पूरा वीडियो देखने में बहुत ही अविश्वसनीय लगता है. ट्विटर यूजर्स ने इस रिसाइकल वीडियो की जमकर तारीफ की है क्योंकि यह हमारी प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का बहुत ही बढ़िया उपाय है.
वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कागज की शीट तैयार करने के लिए कचरे को रिसाइकल किया जा रहा है. अक्सर ऐसा होता है कि हम कई चीजों का इस्तेमाल रोजमर्रा के जीवन में धड़ल्ले से करते हैं, लेकिन उनको कैसे बनाया जाता है ये देख पाना थोड़ा मुश्किल भी होता है. अब इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की दिलचस्पी रिसाइकल प्रोसेस की तरफ बढ़ा दी है. कचरे से कागज बनते देख यूजर्स के आश्चर्य का ठिकाना नहीं है.
वीडियो देखिए:
Fascinating to see how paper is made out of waste…. it is efforts like this which will make the world a better place! pic.twitter.com/d1IYVRPYYD
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 2, 2023
कचरे से बन गया पेपर
बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने इस रोचक जानकारी वाले वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें आपने देखा कि कागज की फ्रेश शीट बनाने के लिए कैसे अविश्वसनीय रूप से गंदे कचरे को रिसाइकल किए जाने का प्रोसेस चल रहा है. इसके लिए कचरे को पानी से खूब पहले धोया जा रहा है, फिर हर एक स्टेप से गुजरते हुए ये कचरा बढ़िया कागज की शीट का रूप ले लेता है. ये सब देखकर लोगों की जानकारी के साथ ही साथ उनकी इस तरह के अन्य दिलचस्प वीडियो देखने में रुचि और भी ज्यादा बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: जब अंग्रेजी भाषा को लेकर जज से छिड़ी बहस... वकील साहब का हिंदी प्रेम आपका दिल जीत लेगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)