Australia: अंजीर के पेड़ में लटका मिला Zoo से भागा 7 साल का लाल पांडा
Viral: ऑस्ट्रेलियाई चिड़ियाघर (Australia Zoo) से भागने के दो दिन बाद एक लाल पांडा (Red Panda) को रविवार 14 अगस्त को पास के एक पार्क में अंजीर के पेड़ में लटकते हुए देखा गया.
Trending: 7 साल का रवि नाम का लाल पांडा (Red Panda) पिछले हफ्ते एडिलेड चिड़ियाघर (Adelaide Zoo) में आया था. इस पांडा को एक अन्य चिड़ियाघर (Zoo) से इस उम्मीद के साथ लाया गया था कि वह मिश्री नाम की एक मादा लाल पांडा (Female Red Panda) के साथ जोड़ी बनाएगा. मगर शुक्रवार 12 अगस्त को वो लाल पांडा एडिलेड चिड़ियाघर (Adelaide Zoo) से भाग गया.
एडिलेड चिड़ियाघर (Adelaide Zoo) के निदेशक फिल आइंस्ले ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (Australian Braodcasting Corporation) को बताया कि ज़ूकीपर्स (Zoo Keepers) ने दो दिन बाद रवि पांडा को अंजीर के पेड़ (Panda On Fig Tree) पर देखा. चिड़ियाघर के रखवाले (zoo keepers) लाल पांडा को चिड़ियाघर के पास उस पेड़ से पकड़ने की तैयारी करते हैं. तब उन्होंने उसे बांस और स्वीट कॉर्न (sweet corn0 सहित उसके कुछ पसंदीदा खाद्य पदार्थों के साथ लुभाने की कोशिश ताकि वो नीचे उतर आए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
आइंस्ले ने बताया कि, "हमने अलग-अलग डार्ट उपकरणों के एक जोड़े का इस्तेमाल किया, आखिरकार उसमें एक डार्ट मिला और फिर दवा के कुछ प्रभाव के लिए बस लगभग 15 मिनट इंतजार करना पड़ा." जिसके बाद रवि पेड़ के नीचे इंतजार कर रहे "zoo keepers" के कंबल में आकर गिर गया.
आइंस्ले ने कहा कि, "हम जानते हैं कि लाल पांडा (Red Panda) अविश्वसनीय रूप से चुस्त हैं और पलायनवादी (escapologists) होने के लिए प्रसिद्ध हैं. आइंस्ले ने ब्रॉडकास्टर (Broadcaster) को जानकारी दी है कि वे चिड़ियाघर के सीसीटीवी फुटेज (Zoo CCTV Footage) की समीक्षा करेंगे ताकि पता लगाया जा सके कि रवि पांडा (Red Panda) वहां से कैसे भाग निकला था.
ये भी पढ़ें:
Shocking: 12 साल के लड़के ने YouTube वीडियो देखकर बनाई शराब, पीकर अस्पताल पहुंचा दोस्त