Video: चिड़ियाघर में मजे की जिंदगी जी रहा लाल पांडा, वीडियो ने जीते लाखों दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आए वीडियो में लाल पांडा को देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. वीडियो में पांडा को मस्ती करते देखा जा रहा है.
Panda Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों से संबंधित वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो में पांडा (Panda) के वीडियो की भरमार देखी जाती है. सोशल मीडिया पर काले और सफेद रंग के पांडा (Giant panda) अक्सर अपनी नादान हरकतों के कारण हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते ही रहते हैं.
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लाल रंग का एक छोटा पांडा (Red Panda) हर किसी का दिल जीतते देखा जा रहा है. दरअसल पांडा को अपनी नादान हरकतों और शरारतों के साथ ही मोटे ताजे शरीर के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए लाल रंग के पांडा काले रंग के पांडा की तुलना में काफी पतले और छोटे नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल वायरल हो रही एक वीडियो में लाल पांडा को देखा जा रहा है. जिसका मुंह और पीठ लाल रंग की दिख रही है और दोनों हाथ और पैर काले रंग के हैं. इस दौरान लाल पांडा अपनी लाइफ को चिड़ियाघर में बड़े ही मजे से जीते देखा जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स उसके इस वीडियो को बड़े ही चाव से देखना पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) पर इन वीडियो को लाखों की तादाद में व्यूज मिल रहे हैं. वहीं हजारों की संख्या में यूजर्स तेजी से वीडियो को लाइक कर रहे हैं. लाल पांडा (Red Panda) के वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं और हर कोई इन्हें देख अपने प्यारे रिएक्शन कमेंट करते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: पोती ने बनवाया अपने दादा-दादी के नाम का Tattoo, दिल जीत रहा है उनका रिएक्शन
Viral: आंख मूंदकर कभी न करें GPS पर भरोसा, नेविगेशन सिस्टम फाॅलो करता शख्स पहुंचा मौत के मुंह